1. Home
  2. सफल किसान

जैविक तरीके से खेती कर किसान तरसेम ने बदली किस्मत, छोटे किसानों के लिए बने मिसाल

पंजाब के किसान तरसेम सिंह ने अपने छोटे से खेत में सब्जियों की खेती शुरु की थी. आज उनकी उगाई सब्जियां राज्य के बड़े शहरों में बिक रही हैं.

रवींद्र यादव
किसान तरसेम सिंह
किसान तरसेम सिंह

सफलता की कहानी: पंजाब राज्य के जालंधर जिले में एक काहलवां गाँव हैयहां के एक किसान तरसेम सिंह ने अपनी मेहनत से साबित करके दिखाया है कि सब्जियों और बागवनी के माध्यम से अपनी किस्मत बदली जा सकती है. ऐसे में हम आपको इस किसान के बारे में बताएंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि कैसे इस आधुनिक युग में कम खेत से सब्जियों की खेती और बागवानी की जा सकती है.

बता देंकिसान तरसेम सिंह पिछले कई सालों से सब्जियों और फलों की सफलतापूर्वक खेती कर रहे हैं. वह हर साल अपने खेतों में मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं जिसमें वह मुख्य रूप से तोरीभिंडीसागधनियापालकआलू आदि शामिल है. तरसेम सिंह अपनी सब्जी की खेती में किसी भी प्रकार के कीटनाशक का उपयोग नहीं करते हैं. वह केवल स्थानीय खाद और किसानों से प्राप्त खाद का उपयोग करते हैं. वह खेती का सब काम खुद से ही करते हैंजिससे उनका खेती का खर्च भी कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें: पारंपरिक खेती छोड़ शुरू की शिमला मिर्च की खेती, हो रही लाखों की कमाई

किसान तरसेम सिंह सब्जी की खेती के अलावा बागवानी भी करते हैं. उन्होंने अपने खेतों में आम, लीची, आलू-बुखारा और नींबू के पेड़ लगाए हैं, जिनसे उन्हें हर साल मौसमी फल मिलते हैं. ये फल उनकी आय को और बढ़ा देते हैं.

तरसेम बताते हैं कि वह कादी शहर में अपनी सब्जियों और फलों को खुद बेचते हैं. उनका कहना है कि आज कल की खेती पूरी तरह से रासायनिक उर्वरको पर निर्भर हो गई है. लोग इससे बचने के उपाय खोज रहे हैं. ऐसे में उनकी सब्जियां जैविक तरीके से उगाई गई हैं, जिसे लोग ज्यादा दाम भी देकर खरीद रहे हैं. तरसेम सिंह किसान प्रशिक्षण शिविरों, किसान मेलों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान भी अपनी उपज को अच्छे मूल्य पर बेचते हैं.

किसान तरसेम सिंह ने छोटे किसानों से कहा है कि सब्जी और फल का उत्पादन उनके लिए एक बेहतर विकल्प है. छोटे किसानों को कम जमीन से अधिक आय प्राप्त करने के लिए सब्जी और बागवानी को जरुर अपनाना चाहिए.

English Summary: Farmer Tarsem changed his fortune by doing organic farming in less land Published on: 25 July 2023, 05:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News