1. Home
  2. सफल किसान

स्ट्रॉबेरी की खेती से कंधमाल में महिलाओं का हुआ आर्थिक सशक्तिकरण

उड़ीसा सरकार कंधामल जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा दे रही है. इससे वहा की आदिवासियों महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है.

रवींद्र यादव
स्ट्रॉबेरी की खेती का उन्नत तरीका
स्ट्रॉबेरी की खेती का उन्नत तरीका

उड़ीसा के कंधमाल जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती ने अपना पैर जमा लिया है. इस जिले के आदिवासी किसान विशेषकर महिलाओं के लिए स्ट्रॉबेरी की खेती आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन रही है.

कंधमाल जिले के कलेक्टर आशीष ईश्वर पाटिल ने कहा कि हमने इस उच्च मूल्य वाली फसल के माध्यम से आदिवासी किसानों विशेषकर महिलाओं की आजीविका और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पायलट आधार पर स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की है, जो पारंपरिक सब्जियों की तुलना में अधिक लाभदायक है.

कंधमाल स्वदेशी विशेष रूप से कमजोर कोंध और कोटिया कंधा जनजातीय समूहों का घर है. यह औसत समुद्र तल से लगभग 600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां के जिला प्रशासन के अनुसार फूलबनी, फिरिंगिया, चाकापाड़ा, रायकिया, बालीगुडा और दारिंगबाड़ी सहित 6 प्रखंडों में पायलट आधार पर सात उपयुक्त इलाकों का चयन किया गया और खेतों को महिला स्वयं सहायता की मदद से बढ़ावा दिया गया.

दरिंगबाड़ी ब्लॉक की महिला एसएचजी, रायकिया ब्लॉक के डब्ल्यूएसएचजी और अन्य महिला समूह प्रति एकड़ 10000 - 15000 रुपये तक की वार्षिक आय के साथ गोभी, फूलगोभी, बीन्स आदि जैसी सर्दियों की सब्जियों की खेती कर रहे थे, लेकिन अब ये महिला एसएचजी एक ही खेत में स्ट्राबेरी उगाकर मात्र 3 से 4 महीने में 2 से 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः स्ट्रॉबेरी की खेती की सम्पूर्ण जानकारी, इन किस्मों से मिलेगी बंपर पैदावार

वाटरशेड विभाग की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजनाओं के तहत भूमि मूल्यांकन और बिस्तर तैयार किया गया है, इसी तरह ओएलएम विभाग द्वारा प्रदान की गई मिशन शक्ति योजना के तहत उच्च मूल्य वाली फसलों के इनपुट और बागवानी विभाग ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई और बागवानी विकास के लिए मिशन (एमआईडीएच) योजना के तहत मल्चिंग सामग्री प्रदान की गई है.

English Summary: Economic empowerment of women in Kandhamal through strawberry farming Published on: 15 March 2023, 10:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News