बीते कुछ सालों से कृषि की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है. ऐसे में लोग इसे अलग –अलग तरह से कर रहे हैं. जिसके पास जितनी जमीन है, जितना स्पेस है लोग उसमें ये करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी का सबसे जीता जागता उदाहरण है इन दिनों होम गार्डनिंग और अर्बन गार्डनिंग का प्रचलित होना. जैसा की देखने को मिल रहा है कि बीते कुछ सालों से होम गार्डनिंग और अर्बन गार्डनिंग(Home Gardening and Urban Gardening) की तरफ लोगों की रुचि काफी तेजी से बढ़ी है.
यही वजह है कि इसे अब हर कोई करना चाहता है लेकिन इसकी शुरुआत कैसे करें,कब करें जैसे कई सवाल लोगों के मन में रहते हैं.ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर कृषि जागरण हिंदी आपके लिए लेकर आया है दिल्ली की गार्डनिंग एक्सपर्ट और तक़रीबन 16 सालों से गार्डनिंग कर रहीं रश्मि शुक्ला जी की राय
रश्मि शुक्ला के छत पर अंगूर के पेड़ (Grape trees on Rashmi Shukla's terrace
दिल्ली की रहने वाली रश्मि शुक्ला लगभग 16 सालों से अपने छत और बालकनी में गार्डनिंग कर रही हैं. वो अब तक हजारों पेड़-पौधे अपने गार्डेन में लगा चुकी हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन दिनों उनके गार्डेन में अंगूर के पेड़ भी नजर आ रहे हैं. ना सिर्फ अंगूर के पेड़ है बल्कि उसमें फल के कई सारे गुच्छे भी नजर आ रहे हैं. कृषि जागरण ने बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा की इसे घर की छत पर लगाना मुमकिन कैसे हुआ?
तो सुनिए उन्होंने क्या कहा- www.facebook.com/krishijagrannews
होम गार्डनिंग कोई मुश्किल काम नहीं (Home gardening is not a difficult task)
होम गार्डनिंग एक्सपर्ट रश्मि शुक्ला जी का कहना है कि उनके लिए होम गार्डनिंग करना कोई बड़ा काम नहीं है बल्कि पर्यावरण को बचाने में उनका एक छोटा सा योगदान है. वो कहती हैं कि यही वजह है कि वो 16 सालों से लगातार ये काम करती आई हैं और उन्हें इस काम से कभी बोरियत नहीं हुई, बल्कि वो कहती हैं कि जैसे-जैसे वो ये काम कर रही हैं उनकी इसमें रुचि और ज्यादा बढ़ती चली जा रही है. उनका कहना है कि होम गार्डनिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि ये कोई भी कर सकता है, हां... बस उसे जरूरत है थोड़ा धैर्य रखने की और समय-समय पर अपने पौधों की देखभाल करने की.
ये भी पढ़ें:गोबर का इस्तेमाल कर बनाया ऐसा घर, जो बिना एसी के भी रहता है ठंडा, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
गर्मियों में किस खाद का करें इस्तेमाल?(Which fertilizer to use in summer?)
जब लाइव सेशन के दौरान रश्मि शुक्ला जी से ये सवाल पूछा गया कि गर्मियों के मौसम में पौधे सुखने लगते हैं और साथ ही कई कीट भी इसमें लग जाते हैं. ऐसे में किस खाद का इस्तेमाल करें तो उन्होंने इसका जवाब बहुत ही सरलता के साथ दिया, उनका कहना है कि मौसम चाहें कोई भी हो आप अपने पेड़-पौधों में ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें, उनका कहना है कि वो अपने पौधों में घर में उपयोग होने वाली चीजों से ही खाद बनाती हैं, जैसे- सब्जी का छिलका, चायपत्ती, हल्दी, जैसी कई चीजों का वो इस्तेमाल कर खाद तैयार करती हैं.
इसके साथ ही रश्मि शुक्ला जी से जब ये पूछा गया कि अगर कोई होम गार्डनिंग करने की शुरुआत करना चाहता है तो उन्हें शुरुआत में किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है..तो सुनिए उन्होंने क्या कहा-
जैसा की हम जानते है होम गार्डिनिंग ना सिर्फ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देता है बल्कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने में भी सहायक होता है.
Share your comments