अगर आप गांव में रहते हैं और एक अच्छे बिजनेस आइडिया (Village Business Idea) की तालाश कर रहे हैं, जिससे प अपने गांव में रहकर अच्छा पैसा कमा सकें, तो आज हम गांव में शुरू करने के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Village Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित होगा.
जी हां, शायद आपको पढ़कर अजीब लगे कि कोई गांव में रहकर भी हजारों या लाखों रुपए कैसे कमाया जा सकता है? मगर हम आपसे बोल रहे हैं कि ऐसा बिल्कुल हो सकता है. यह कैसे मुमकिन होगा, इसकी जानकारी आगे इस लेख में पढ़ते रहिए.
दरअसल, अगर आप गांव में रहते हैं और पशुओं से प्रेम करते हैं, तो भैंस पालन करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. बता दें कि भैंस की मुर्रा नस्ल को मुनाफे के काफी अच्छा माना जाता है, इसलिए आप भैंस पालन के बिजनेस की शुरुआत मुर्रा नस्ल से कर सकते हैं. इनकी मांग भी ज्यादा रहती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि भैंसों में इस नस्ल की कद काठी अच्छी होती है, साथ ही अन्य नस्लों के मुकाबले ज्यादा दूध देती हैं, इसलिए इसे 'काला सोना' भी कहा जाता है. तो चलिए अब बताते हैं कि आप गांव के लोग भैंस पालन (Buffalo Farming) की शुरुआत कैसे कर सकते है?
ऐसे करें भैंस की पहचान (How to identify buffalo)
अगर आप मुर्रा भैंस (Buffalo Farming) की पहचान करना चाहते हैं, तो जानकारी के लिए बता दें कि भैंस की इस नस्ल का रंग गहरा काला होता है और सिर का साइज बहुत छोटा होता है. इनका शरीर तंदुरुस्त और सींग छल्ले की तरह होते हैं. इन नस्ल की पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले लंबी होती है. इन भैंसों का पालन ज्यादातर हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में किया जाता है.
मुर्रा भैंस की लाखों में कीमत (Murrah buffalo price in lakhs)
आप भैंस पालन में दूध बेचकर और डेयरी प्रोडक्ट बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं, साथ ही आप भैंसों को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि कद-काठी काफी लंबी और ऊंची भैंस (Buffalo Farming) की कीमत अच्छी मिल जाती है. अगर इस नस्ल की बात करें, तो इसकी कीमत 4-5 लाख से 50 लाख रुपए तक की कीमत है.
कितना दूध देती है मुर्रा भैंस (How much milk does Murrah buffalo give?)
आपको बता दें कि मुर्रा नस्ल की भैंस (Buffalo Farming) रोजोना 20 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है, लेकिन अगर आप इनकी अच्छी तरह देखभाल करते हैं, तो यह 30 से 35 लीटर तक दूध दे सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: Village Business Idea: गांव में कम लागत में शुरू होने वाले 3 बिजनेस आइडिया, जो हर महीने देंगे हजारों रुपए का मुनाफा
भैंस पालन से कैसे और कितनी होगी कमाई? (How and how much will you earn from buffalo farming?)
अब अगर भैंस पालन (Buffalo Farming) के बिजनेस से होने वाले मुनाफे की बात करें, तो आप मुर्रा भैंस पालन से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इसके जरिए डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्शन कर सकते हैं, क्योंकि ये भैंस अन्य के मुकाबले अधिक दूध देती हैं, इसलिए मुनाफा भी ज्यादा होता है.
Share your comments