Top 8 Agriculture Business Ideas: खेती-किसानी आज के समय में काफी अच्छा बिजनेस है. अगर आप भी कृषि से संबंधित अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए खेती का व्यवसाय अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसी क्रम में आज हम आपके लिए कृषि से जुड़े टॉप 8 बिजनेस आइडिया/Agriculture Business Ideas लेकर आए हैं, जिसे शुरू करके आप अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. यह बिजनेस आपको हर महीने हजारों की कमाई कमा कर देगा.
एग्रीकल्चर बिजनेस को आप कम बजट में भी सरलता से शुरू कर सकते हैं. ऐसे में आइए इन बिजनेस के बारे मे विस्तार से जानते हैं.
कृषि से जुड़े टॉप 8 बिजनेस आइडिया/Top 8 Agriculture Business Ideas
सूखे फूल का व्यवसाय/Dry Flower Business
फूलों का उत्पादन आज की कृषि में सबसे तेजी से बढ़ने वाली फसलों में से एक है. बाजार में सभी प्रकार के फूलों की मांग हमेशा रहती है. ऐसे में आप इस व्यवसाय को शुरू कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं.
उर्वरक वितरण व्यवसाय/Fertilizer Distribution Business
आप अपने गांव में ही रहकर एक मध्यम पूंजी निवेश के साथ उर्वरक वितरण व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. यह व्यवसाय ज्यादातर सरकार द्वारा नियंत्रित किया जाता है. इस बिजनेस से आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं.
ऑर्गेनिक फार्म ग्रीन हाउस/Organic Farm Green House
संगठित रूप से विकसित कृषि उत्पादों की मांग में पिछले कुछ सालों में वृद्धि हुई है. इससे कृषि व्यवसाय का भी विकास हुआ है. रसायनों और उर्वरकों के जरिए उगाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में कई स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए लोग जैविक खाद्य पदार्थ उगा रहे हैं. इसे आप भी अपनाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकते हैं.
पोल्ट्री फार्मिंग/Poultry Farming
पोल्ट्री फार्मिंग जिसे मुर्गी पालन भी कहा जाता है, एक ऐसा व्यवसाय है जिसे समय के साथ-साथ तकनीकी-व्यावसायिक उद्योग में बदल दिया गया है. यह कृषि क्षेत्र में तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है.
मशरूम की खेती/Mushroom Farming
इस व्यवसाय को करके कुछ ही हफ्तों में अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसके स्टार्ट-अप में ज्यादा पूंजी निवेश की भी आवश्यकता नहीं है. मशरूम उगाने का थोड़ा-सा भी ज्ञान आपको इस व्यवसाय में बंपर मुनाफा करा सकता है.
हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर बिजनेस/Hydroponic Retail Store Business
हाइड्रोपोनिक को नई वृक्षारोपण तकनीक कहा जाता है. हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर को वाणिज्यिक और घरेलू दोनों के लिए उपयोग किया जाता. इस तकनीक के द्वारा मिट्टी मुक्त वृक्षारोपण किया जाता है.
सूरजमुखी की खेती का व्यवसाय/Sunflower Farming
सूरजमुखी की खेती शुरू करने के लिए प्राथमिक आवश्यकता भूमि है. इसे कमर्शियल कैश क्रॉप भी कहा जाता है. यह भी एक मुनाफा कमाने वाली फसलों में से एक फसल है.
मछली पालन/Fish Farming
आप इस व्यवसाय को वर्ष के किसी भी समय कर सकते हैं. मछली की खेती के लिए आधुनिक तकनीकों और मध्यम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है. एक बार यह बिजनेस शुरू हो जाए तो आप उसे हर महीने हजारों-लाखों की कमाई सरलता से कर सकते हैं.
Share your comments