अगर आप काम करने के लिए किसी बड़े शहर में नहीं जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको पांच ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गांव में ही शुरू किया जा सकता है. खास बात यह है कि इन सभी बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत भी नहीं है. अगर इन व्यापार को व्यवस्थित तरीके से चलाया गया तो किसी को भी अमीर बनने में समय नहीं लगेगा. तो आइए, उन पांच बिजनेस के बारे में विस्तार से जानें.
आटा चक्की का बिजनेस
आटा चक्की बिजनेस को गांव में कम पैसे में शुरू किया जा सकता है. यह बहुत लाभदायक साबित हो सकते हैं क्योंकि गांवों में लोग पैक किए हुए आटे को पसंद नहीं करते हैं. आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने में ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए की आवश्यकता होती है, जो एक तरह से वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है. हर रोज इस बिजनेस से कम से कम हजार से दो हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें- घर पर शुरू करें लिफाफे बनाने का बिजनेस और कमाएं अच्छा खासा पैसा
दवा दुकान
अक्सर गांव के लोगों को छोटी-छोटी दवा के लिए शहर जाना पड़ता है. ऐसे में फार्मेसी का बिजनेस गांवों के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है. गांव में इसके लिए थोड़े से निवेश की आवश्यकता होती है. लेकिन एक बार दुकान जम जाने के बाद, यह आय का एक सुरक्षित और स्थिर स्रोत साबित हो सकती है.
फुटकर दुकान
मिठाई की दुकान से लेकर जनरल स्टोर तक किसी भी तरह का रिटेल स्टोर गांवों में खूब चलते हैं. एक बार अगर यह धंधा चल जाए तो ये आने वाले कई सालों तक फायदा देता है. इसे शुरू करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 40 से 50 हजार रुपये की आवश्यकता होती है.
तेल मिल
आटा चक्की की तरह सोयाबीन, बादाम और सरसों के तेल निकालने के लिए भी गांवों में मशीन लगाई जाती है. जिसमें 50 हजार तक खर्च आता है. लेकिन यह बिजनेस गांव आसानी से चल सकता है. इससे भी महीने में कम से कम 50 हजार रुपये तक कमाई की जा सकती है.
अंडे की ट्रे बनाने का बिजनेस
यह गांव के लिए एक और अनोखा बिजनेस है जिसमें एग ट्रे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए केवल 400 वर्ग फुट प्लॉट की आवश्यकता होती. अंडे की ट्रे रद्दी कागज से बनाई जाती हैं, इसलिए इसमें निवेश भी कम रहता है. इसी तरह ट्रे बेचकर हर रोज दो से तीन हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.
Share your comments