
Poultry Farming Business Tips: आज के समय में खेती के साथ-साथ किसानों को अतिरिक्त आमदनी के लिए ऐसे बिजनेस की तलाश रहती है, जिसे वह अपने गांव में ही रहकर आसानी से शुरू कर सकें. ऐसे में मुर्गी पालन (Poultry Farming) एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है. इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसे आप आसानी से अपने घर के आंगन, खेत या खाली जमीन पर शुरू कर सकते हैं. शुरुआती लागत भी ज्यादा नहीं है. सिर्फ 40,000 से 50,000 रुपये लगाकर इसकी शुरुआत की जा सकती है.
ऐसे में आइए आज के इस आर्टिकल में हम मुर्गी पालन बिजनेस/ Poultry Farming Business से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार से जानते हैं.
मुर्गी पालन के लिए सरकार देती है सब्सिडी और ट्रेनिंग
पहले माना जाता था कि खेती या मुर्गी पालन से ज्यादा कमाई नहीं होती, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. आज हजारों किसान मुर्गी पालन के जरिए शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. इस कारोबार की खास बात यह है कि केंद्र और राज्य सरकारें भी इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही हैं और सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. वही, नेशनल लाइवस्टॉक मिशन (National Livestock Mission) के तहत केंद्र सरकार किसानों को मुर्गी पालन के लिए 50% तक सब्सिडी देती है. इसके अलावा नाबार्ड जैसी संस्थाएं भी सब्सिडी और लोन मुहैया कराती हैं. सरकार द्वारा ट्रेनिंग की सुविधा भी दी जाती है, जिससे नए किसान भी इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें.
कौन-कौन सी नस्लें ज्यादा मुनाफे वाली?
अगर आप मुर्गी बिजनेस/Poultry Business में सफल होना चाहते हैं तो सही नस्ल का चुनाव करना बेहद जरूरी है. इन नस्लों की डिमांड बाजार में काफी ज्यादा है. इन नस्लों की देखभाल आसान है और ये जल्दी अंडे देने लगती हैं.
- कड़कनाथ (Kadaknath)
- ग्रामप्रिया (Grampriya)
- स्वरनाथ (Swarnath)
- केरी श्यामा (Keri Shyama)
- निर्भीक (Fearless)
- श्रीनिधि (Srinidhi)
- वनराजा (Vanraja)
- कारी उज्जवल (Kari Ujjwal)
- कारी (Kari)
कितनी होगी मुर्गी पालन बिजनेस से कमाई
अगर आप 10 से 15 देसी मुर्गियों से अपने बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो शुरुआती खर्च करीब 50,000 रुपये आता है और मुनाफा काफी अधिक होता है.
- एक देसी मुर्गी साल में 160 से 180 अंडे देती है.
- अंडों के साथ-साथ मुर्गियों की बिक्री भी आमदनी का बड़ा जरिया बनती है.
- सही देखभाल और मार्केटिंग से लाखों रुपये सालाना कमाए जा सकते हैं.
नोट: मुर्गी पालन/Poultry Farming से लेकर सब्सिडी और मुर्गी पालन ट्रेनिंग (Poultry Farming Training) से संबंधित हर एक जानकारी आप नेशनल लाइवस्टॉक पोर्टल से पा सकते हैं. इसके अलावा नाबार्ड की वेबसाइट पर भी Poultry Farming से जुड़ी योजनाएं उपलब्ध हैं.
Share your comments