अपना व्यवसाय (Business) शुरू करने की चाह रखने वालों के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देने जा रहे हैं, जिसे शुरू कर आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं. बता दें कि गर्मियों का सीजन चालू हो रहा है.
ऐसे में हरी सब्जियों का सेवन भी अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए खीरे की खेती (Cucumber Cultivation) आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. खीरे की खेती की प्रक्रिया काफी सरल होती है और इसमें आप छोटे से निवेश से खीरा की खेती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. तो चलिए खीरे की खेती के व्यवसाय से जुड़ी बातों के बारे में जानते हैं.
खीरा की खेती बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें ताजा या औद्योगिक उत्पाद के रूप में खपत की दर अधिक होती है. हालांकि, खीरे के उत्पादन और निर्यात की मांग (Production And Export Demand) भी काफी बढ़ रही है. खीरा की खेती से किसानों को अच्छा मार्जिन मिलता है.
इसे पढ़ें - मात्र 35,000 की लागत से शुरू करें ये बिजनेस, होगी अच्छी कमाई
खीरे की किस्म (Cucumber Variety)
आप नीदरलैंड खीरे (Netherlands Cucumbers) की खेती कर सकते हैं. यह विशेष प्रकार के खीरे की किस्म होती है, जिनमें बीजों की मात्रा बहुत कम होती है, साथ ही इस किस्म के खीरे की मांग भी बाज़ार में बहुत रहती है. सरकार की तरफ से खीरे की खेती के लिए अनुदान भी दिया जाता है. इस खीरे की खासियत यह है कि इसकी कीमत आम खीरो के मुकाबले दोगुनी तक होती है. जहां देसी खीरा 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, वहीं नीदरलैंड के बीज वाला यह खीरा 40 से 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
Share your comments