1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business idea: एलोवेरा जेल और जूस का इस तरह शुरू करें बिज़नेस, लाखों में होगी कमाई

अगर इसका व्यवसाय किया जाए तो अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है क्योंकि आजकल एलोवेरा प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ती ही जा रही है.

मोहम्मद समीर
एलोवेरा के अंदर से गूदे को निकालकर जूस या जेल बनाया जाता है.
एलोवेरा के अंदर से गूदे को निकालकर जूस या जेल बनाया जाता है.

एलोवेरा (Aloe Vera)! एक ऐसा पौधा जिसकी डिमांड आजकल हर जगह है. चाहे देश हो या विदेश, गांव हो या शहर, हर घर में लोग किसी न किसी रूप में इस पौधे का इस्तेमाल करते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में, औषधि के रूप में, जूस के रूप में और न जानें किस-किस तरह से एलोवेरा का उपयोग किया जाता है.

इसकी मांग जिस तरह बढ़ रही है उसे देख कर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अगर इसका व्यवसाय किया जाए तो अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. एलोवेरा बिज़नेस के यूं तो कई रास्ते हैं लेकिन हम आज बात करेंगे कि कैसे एलोवेरा जेल या जूस का व्यवसाय कर के आप पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे करें व्यवसाय-

एलोवेरा के अंदर से गूदे को निकालकर जूस या जेल बनाया जाता है.  अगर आप एलोवेरा की खेती करते हैं तो यह व्यवसाय आपको और ज़्यादा फ़ायदा कराएगा. एलोवेरा के एक पौधे की पत्तियों के बंडल से आप क़रीब 400 ml गूदा निकाल सकते हैं.

जेल या जूस निकालने के लिए मशीन- जूस या जेल निकालने के लिए दो तरह की मशीनें आती हैं ऑटोमेटिक और सेमीऑटोमेटिक आप ये मशीनें ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट के ज़रिये भी आप मशीन ख़रीद सकते हैं. 

जगह- पूरी तरह से इस बिज़नेस सेटअप के लिए आपके पास लगभग 1000 वर्ग फ़ीट की जगह होनी चाहिए. एलोवेरा जेल या जूस बनाने वाली मशीन लगाने वाली जगह पर बिजली का कनेक्शन, पानी का इंतज़ाम, श्रम और ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी सुविधा होनी चाहिए. 

व्यवसाय में लगने वाली लागत- एलोवेरा जूस और जेल के बिज़नेस के लिए सरकार की ओर से आपको 90 फ़ीसदी तक लोन मिल जाता है यहीं नहीं बल्कि इस लोन पर सरकार आपसे 3 वर्ष तक ब्याज भी नहीं लेती है. सरकार आपको इस बिज़नेस के लिए 25 प्रतिशत तक सब्सिडी भी देती है.  आपको एलोवेरा जूस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में 6 से 7 लाख रुपये की राशि ख़र्च करनी पड़ेगी.

लाभ- आपको 1 लीटर जूस बनाने में क़रीब 40 रुपये का ख़र्च आएगा लेकिन जूस बाज़ार में बेचने में 150 रुपये/लीटर तक बिक सकता है. इस लिहाज से फ़ायदा कई गुना होगा. अगर यह काम अच्छे से किया जाए तो लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः एलोवेरा की वैज्ञानिक खेती करके कमाएं ज्यादा मुनाफा

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- आमतौर पर किसी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस संबंधित राज्य के प्राधिकरण के ज़रिए मिलता है. ऐसे में आप जिस राज्य में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वहां सरकारी प्राधिकरण में आप ज़रूरी दस्तावेज़ों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

English Summary: start aloe vera gel and juice business and make money Published on: 07 December 2022, 02:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहम्मद समीर . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News