1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Ideas: इन दो छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी, पढ़ें पूरी डिटेल

Low Cost Business Idea: कम निवेश के बिजनेस शुरू करने के लिए भारत सरकार की तरफ से लोन और सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. यह सुविधा छोटे कारोबारियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना/Pradhan Mantri Mudra Yojana ते तहत मिल रही है. आइए इन बिजनेस और स्कीम के बारे में यहां जानते हैं...

लोकेश निरवाल
कम निवेश के बिजनेस आइडिया
कम निवेश के बिजनेस आइडिया , सांकेतिक तस्वीर

Small Business Ideas: अगर आप अपना खुद का एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के बारे में काफी समय से विचार कर रहे हैं, लेकिन प्रर्याप्त धन के चलते अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसे 2 छोटे बिजनेस आइडिया/2 Small Business ideas लेकर आए हैं, जिसे शुरू करने के लिए भारत सरकार की तरफ से भी आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाती है, जिसके लिए आपको सरकार की मुद्रा योजना/ Mudra Scheme में आवेदन करना होगा. इस स्कीम के चलते सरकार छोटे कारोबारियों को 75 से 80 फीसद तक लोन प्रदान करती है. इस लोन पर ब्याज दर दूसरे लोन के मुकाबले 1 से 2 फीसद तक सस्ता मिलता है.  

बता दें कि इन छोटे बिजनेस/Small Business के लिए बस आपको केवल 2 से 3 लाख रुपए का छोटा निवेश करना होगा. यह व्यवसाय आपके लिए खूब मुनाफेदार साबित होंगे. आइए इन व्यवसायों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

पापड़ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस/Papad Manufacturing Business

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना/Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत आप पापड़ बनाने का व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको शुरुआती निवेश 2.05 लाख रुपए तक हो सकता है, जिसमें सरकार द्वारा पापड़ यूनिट खोलने के लिए 8.18 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. इसके अलावा आपको सरकार की तरफ आंत्रप्रिन्योनर सपोर्ट स्कीम/Entreprenure Support Scheme के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी भी प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें: ये 5 बिजनेस खोलेंगे किस्मत के दरवाजे, कम लागत में मिलेगा मोटा मुनाफा

करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस/Curry and Rice Powder Business

देश में करी व राइस पाउडर/ Curry and Rice Powder की मांग समय के साथ लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में करी पाउडर का बिजनेस आपके लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. इसमें आपको पहले 1.66 लाख रुपए तक निवेश करना होगा. इस पर आप मुद्रा योजना के तहत बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन/Working Capital Loan भी ले सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की जरूरत नहीं पड़ेगी.

English Summary: Start 2 small businesses at a low cost from government will provide loans and subsidy Published on: 15 October 2024, 02:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News