1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Pashuchara Making Business: पशुचारा बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्रक्रिया, जल्दी शुरू कर कमाएं मोटा मुनाफा

वर्तमान समय में हर कोई खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप पशुचारा उत्पादन बिजनेस कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं...

मनीशा शर्मा
animal
पशुचारा उत्पादन करने का बिजनेस

अगर आप कम समय और कम निवेश में खुद का बिजनेस (Business) करने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आप पशु चारा बनाने का व्यवसाय (Animal’s Feed Making Business) शुरू कर सकते हैं. क्योंकि ये एक ऐसा व्यवसाय है जो सदाबहार (Evergreen Business Idea) है और पशुपालकों को इसकी जरूरत अपने पशुओं के लिए साल के बारह माह पड़ती है.

किन चीजों से बना सकते हैं पशुचारा (What can be used to make animal feed)

इसमें आप मक्के का भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज, केक, घास आदि जैसे कृषि अवशेषों का इस्तेमाल करके भी पशु चारा बना सकते हैं.

अगर आप कम पढ़े-लिखे हैं तो भी पशुचारा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया (Business License Process) के बारे में बतायेंगे. उससे पहले आपको ये बता दें कि अगर आप छोटे स्तर पर ये बिजनेस (Small Business Ideas) शुरू करते हैं तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन आप अगर बड़े स्तर पर इसको शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा और लाइसेंस भी लेना पड़ेगा. तो आइये जानते हैं कैसे आप पशुचारा व्यवसाय (Fodder Business) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आपको कौन-से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.....

पशुचारा व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस (Registration and license for animal feed business)

  • आपको सबसे पहले अपने पशुचारा बनाने वाले  फार्म (Animal Fodder Farm) का नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन (Shopping Act Registration) करवाना होगा.

  • इसके बाद आपको एफएसएसएआई से फूड लाइसेंस (FSSAI Food License) लेना पड़ेगा.

  • फिर सरकार को टैक्स देने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) भी करवाना होगा.

  • इसके अलावा आपको पशुचारा बनाने के लिए कई प्रकार के मशीनों (Animal Fodder Machines) का पर्यावरण विभाग (Environment Department) से एनओसी (NOC) लेना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: गाय, भैंस व बकरी खरीदने- बेचने वाला ऐप, मात्र एक क्लिक से होगा सारा काम

  • अपने व्यवसाय को एमएसएमई उद्योग (MSME Industry) आधार द्वारा रजिस्टर करवाना होगा.

  • अगर आप पशु चारा बनाने के व्यवसाय को अपने ब्रांड के नाम से शुरू करवाना चाहते हैं, तो आपको ट्रेडमार्क (Trademark) भी लेना होगा.

  • इसके अलावा आपको पशुपालन विभाग से भी लाइसेंस (Animal Husbandry Department License) बनवाना होगा.

  • ISI मानक के अनुरूप बीआईएस सर्टिफिकेशन (BIS Certification) भी बनाने की जरूरत होगी.

पशुचारा व्यवसाय में लाभ की क्या संभावनाएं हो सकती हैं? (What can be the possibilities of profit in animal feed business?)

आपको बता दें कि पशुचारा व्यवसाय निस्संदेह एक बहुत ही आकर्षक छोटे स्तर का व्यवसाय मॉडल (Small Business Model) है, जिसे आप समय के साथ-साथ बढ़ा सकते हैं. हालांकि, इसमें ये बताना थोड़ा मुश्किल है कि आप कितना कमाएंगे. अगर आपको अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं तो आप आसानी से 50 से 60 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं और अगर आप बड़े स्तर पर मशीनरी लगा कर काम करते हैं तो आप प्रति माह लाखों का व्यापार कर सकते हैं.

English Summary: Small Business: Registration and license process for animal feed business, start early and earn big profits Published on: 24 November 2022, 04:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News