MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Aloe Vera Business: ऐसे शुरू करें एलोवेरा का बिजनेस, कम लागत में हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea: एलोवेरा का बिजनेस कम लागत में सरलता से शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं...

लोकेश निरवाल
एलोवेरा का बिजनेस आइडिया, सांकेतिक तस्वीर
एलोवेरा का बिजनेस आइडिया, सांकेतिक तस्वीर

Aloe Vera Business: बिजनेस को आज के समय में ज्यादातर लोग अधिक मुनाफे का सौदा मानते हैं. अगर आप भी अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए बिजनेस सबसे अच्छा विकल्प है. इसी क्रम में आज हम आपको के लिए कम बजट का एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू करने के लिए आपको न अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़े और न ही अधिक राशि खर्च करनी पड़ेगी. दरअसल, जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह एलोवेरा का बिजनेस आइडिया/Aloe Vera Business Idea है.

देश-विदेश के बाजार में एलोवेरा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप एलोवेरा का बिजनेस/ Aloe Vera Business करते हैं, तो इसे आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं, तो ऐसे में आइए आज हम एलोवेरा के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं...

एलोवेरा बिजनेस कमाई का साधन

आम तौर पर सामान्य दिखने वाला एलोवेरा कमाई का अच्छा साधन है. इसको लेकर लोगों में और विशेषकर महिलाओं में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि आज के समय में कॉस्मेटिक कंपनियां ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए इसका उपयोग करने लगी है. इतना ही नहीं टेक्सटाइल इंडस्ट्री में भी इसकी खासी मांग है. अच्छी डिमांड के कारण किसान भी एलोवेरा की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो एलोवेरा की खेती आज लाखों किसानों को बड़ा बिजनेस दे रही है.

एलोवेरा के बिजनेस के लिए करें ये काम

सबसे पहले आपको एलोवेरा की खेती करनी होगी. इसकी खेती से जुड़ी सभी जानकारी आपको कृषि जागरण के पोर्टल पर सरलता से मिल जाएगी. इसके लिए आपको बस यहां क्लिक करना है. जहां आपको पता चलेगा कि कैसे अच्छे उत्पादन कर हर महीने मुनाफा पाया जा सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी के साथ समझौता करना होगा. ऐसा करने से एलोवेरा की उपज को आपसे बाद में कंपनियां खरीद लेंगी. वैसे आप चाहे तो खुद भी इसकी प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकते हैं. ऐसा करके आप खुद भी एलोवेरा का पल्प निकाल कर कंपनियों को कच्चे माल की तरह बेच सकते हैं.

अगर आप खुद से एलोवेरा का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको एफसीसीआई से लाइसेंस लेना होता है. वही, यह लाइसेंस किसी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर भी काम करते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी लाइसेंस की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें: इस एक बिजनेस को शुरू कर कमाई हर महीने लाखों, सरकार से भी मिलेगी सहायता

एलोवेरा से आमदनी

विशेषज्ञों के मुताबिक औसत रूप से एलोवेरा की खेती अगर आप 1 एकड़ खेत में करते हैं, तो इसे आप हर साल करीब 5 से 7 लाख रुपयों की कमाई सरलता से कर सकते हैं.

English Summary: how can start aloe vera business profit plan with low investment get good money Published on: 19 June 2024, 02:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News