1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Idea: कम लागत वाले इस बिजनेस से किसान कर सकते हैं मोटी कमाई, बस इन सामग्रियों और उपकरणों की होगी जरूरत

Business Idea: अगर आप भी एक किसान हैं और काम लागत से कोई व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो खबर आप ही के लिए है. इस खबर में हम आपको पशु चारा के बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए किसान हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपके पास कुछ सामग्रियां और उपकरण होना जरूरी है. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

बृजेश चौहान
पशु चारे का व्यवसाय. (Image Source: Pixbay)
पशु चारे का व्यवसाय. (Image Source: Pixbay)

Business Idea: भारत में किसानी बदलते दौरे के साथ बदल रही है. अब किसानी में नए तौर तरीके और नई-नई तकनीकें देखने को मिल रही हैं. इन तकनीकों के चलते किसानी में कई व्यापारिक विकल्प भी निकलकर सामने आए हैं. इन्हीं में से एक व्यवसाय है पशु चारा, जिसमें किसान हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसे आप 3 से 4 लाख के बजट में शुरू कर सकते हैं. जिसके जरिए आपकी आय कई गुना तक बढ़ सकती है. तो आइए आपको इस व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और बताते हैं की कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

इन मशीनों की होगी जरूरत

अगर आप भी इस व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी. किसान के पास इस व्यवसाय के लिए 1 मीट्रिक टन क्षमता की एक रिबन ब्लेंडर होनी चाहिए, जिसमें मोटर, स्टार्टर, पुली, वी बेल्ट स्टैंड शामिल हों. इसके अलावा उत्पादों को तौलने के लिए एक वजन मशीन भी होनी चाहिए. वहीं, मशीन के लिए परीक्षण उपकरण, मोटर, चरखी, मोटर स्टार्टर और छलनी के साथ जाइरेटरी सिफ्टर और बैग सील करने जैसी मशीन भी आपके पास होनी चाहिए.

चारा बनाने में इस्तेमाल होंगी ये सामग्रियां

किसानों के पास पशु चारा बनाने के लिए गेहूं, चना, चावल, मक्की की खाद, जो काफी मात्रा में चोकर पर्याप्त होनी चाहिए. इसके अलावा, बिनौला, मूंगफली की खल, सरसों की खल, गुड़, सोयाबीन, नमक आदि की जरूरत होती है. इन सामग्रियों की खरीद के बाद भी कुछ बचत करके उसे आगे के लिए सुरक्षित रखना आवश्यक होता है. कई बार, पशुचारे की अचानक मांग बढ़ जाती है. इस स्थिति में, यदि आपके पास पैसे की बचत है, तो आपलोग जल्दी से जल्दी किसी भी मांग को पूरा कर सकते हैं.

इन नियमों का रखना होगा ध्यान

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कई तरह के कानूनी नियमों का पालन भी करना होगा. आपको सबसे पहले दुकान की लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी. आपको पर्यावरण विभाग से भी इसकी अनुमति लेनी होगी. यहां तक कि आपके पास सभी आवश्यक कागजात होने चाहिए. GST नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागज आदि इन कागजों में शामिल होते हैं.

English Summary: Farmers can earn big money from low cost fodder business only these materials and equipment will be needed know details on one click Published on: 13 November 2023, 03:32 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News