तुलसी हिन्दू धर्म में बहुत ही पूजनीय मानी जाती है. हिन्दू धर्म में लोग इसे अपने घरों के आंगन में लगाते हैं, ऐसा माना जाता है कि तुलसी के घर में होने से सकारात्मकता बनी रहती है. पूजा पाठ में तुलसी का होना शुभ माना गया है. तुलसी को पौराणिक महत्व से भी जोड़ा जाता है. अब ये तो हुई धार्मिक मान्यता की बात, लेकिन अब आपको बता दें कि तुलसी को वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत ही लाभदायक माना जाता है.
तुलसी के सेवन से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है. रोध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी मददगार है, जिससे संक्रमण से बचा जा सकता है. ऐसे ही अनेक फायदे तुलसी से होते हैं. मगर अब तुलसी से आपको आर्थिक लाभ भी मिलेगा. ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो तुलसी का बिजनेस एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
सरकार दे रही है बढ़ावा
एक तुलसी के पौधे से कई लाभ मिलते हैं. बाजार में तुलसी से बने उत्पाद भी भारी मात्रा में आने लगे हैं, जिससे बाजार में तुलसी की मांग काफी ज्यादा है, देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक तुलसी की डिमांड है.
ऐसे में सरकार द्वारा भी तुलसी की खेती करने के लिए बढ़ावा दे रही है. सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि किसान परम्परागत खेती के साथ औषधीय पौधों की खेती करना भी शुरू करें. बता दें कि सरकार की तरफ से छोटे व्यवसायों के लिए सब्सिडी और सहायता राशि भी दी जा रही है.
तुलसी से होगा लाखों का मुनाफा
तुलसी की खेती करना बहुत ही सरल एवं सहज है. इसके पौधे को तैयार होने में महज 2 से 3 महीने का वक्त लगता है.
यह भी पढ़े : Subsidy Scheme: ड्रोन खरीदने के लिए सरकार दे रही है 40 से 75% तक की सब्सिडी, जानें शर्तें
आप केवल 15 हजार रुपये की लागत से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद आपको केवल 3 महीने के अंदर 50 हजार से लाख रुपये तक का मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. बाजार में बढ़ती हुई औषधीय पौधों की मांग को देखते हुए मुनाफा और भी बढ़ सकता है.
Share your comments