अगर किसान घर बैठे खेती करके मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं, तो उनके लिए हम एक तकनीक बताने जा रहे हैं. इस तकनीक से कोई भी व्यक्ति घर बैठे कम लागत में अच्छा पैसा कमा सकता है. इसके लिए घर में छत या खुला आंगन होना चाहिए. आजकल टेरेस फार्मिंग का ट्रेंड चल रहा है. इससे आपको अच्छा मुनाफ़ा हो सकता है. दरअसल हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) तकनीक में बिना मिट्टी का इस्तेमाल किए आप खेती कर सकते हैं. इस तकनीक में पौधों को जरूरी पोषक तत्व पानी के सहारे दिया जाता है.
क्या है हाइड्रोपोनिक्स तकनीक
इस तकनीक में पौधे एक मल्टी लेयर फ्रेम के सहारे पाइप में उगाए जाते हैं. इसमें पौधों की जड़ों को पाइप के अंदर पोषक तत्वों से भरे पानी में छोड़ दिया जाता है. इस तकनीक पर कई कंपनियां काम करती हैं. यह कंपनियां शौकिया गार्डन और कमर्शियल फार्म सेट करने में मदद करती हैं. बता दें कि इन कंपनियों से हाइड्रॉपनिक्स सेटअप को खरीदा भी जा सकता है. इसमें लेटसेक्ट्रा एग्रीटेक बिटमाइंस इनोवेशंस, फ्यूचर फार्म्स, हमारी कृषि जैसे स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं.
1 लाख रुपये में 400 पौधे लगाने का सिस्टम
हाइड्रोपोनिक्स तकनीक में 2 मीटर ऊंचे एक टावर में लगभग 35-40 पौधे उगाए जा सकते हैं. आप 1 लाख रुपये तक में लगभग 400 पौधे वाले 10 टावर खरीद सकते हैं. अगर इस सिस्टम को अच्छे से इस्तेमाल किया जाए, तो इसमें आपको आगे चलकर सिर्फ बीज और पोषक तत्व का ही खर्च उठाना पड़ेगा.
जरूरी जानकारी
हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से लगे पौधों को मौसम की मार से भी बचाना जरूरी होता है. इसके लिए नेट सेड या पॉली हाउस की आवश्यकता पड़ेगी. इस तकनीक से आप कंट्रोल्ड एनवायरमेंट में खेती करते हैं, इसलिए अधिकतर किसान ऐसी सब्जियां उगाते हैं, जिनकी कीमत बाजार में अधिक होती है.
इतना होगा लाभ
अगर हाइड्रोपोनिक्स तकनीक को सही से उपयोग किया जाए, तो इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. आप इस तकनीक से महंगे फल और सब्जियां उगा सकते हैं. यह आपको सालभर में लगभग 2 लाख रुपये तक का मुनाफ़ा दे सकता है.
ये खबर भी पढ़ें: Sportsman 570 Tractor: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Polaris का खास ट्रैक्टर, जानें खासियत
Share your comments