आधुनिक समय में किसान के पास खेतीबाड़ी के साथ-साथ कई व्यवसाय के विकल्प हैं, जिनके द्वारा किसान लाखों रुपए का मुनाफ़ा कमा सकते हैं. अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उस व्यवसाय से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटानी होगी. आपको तय करना होगा कि आप उस व्यवसाय में कितनी लागत लगा सकते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप कम लागत और मेहनत में लाखों रुपए कमा सकते हैं. हम गाय के गोबर से जुड़े कुछ खास व्यवसाय की बात कर रहे हैं. किसान खेती के साथ-साथ इस व्यवसाय को आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही पशुपालक भी इस व्यवसाय (Animal Husbandry Business Ideas) को आसानी से कर सकते हैं. इससे उन्हें कम लागत में बहुत अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा.
गाय के गोबर से वेजिटेबल डाई का व्यवसाय
गाय के गोबर से कई प्रकार के व्यवसाय किए जा सकते हैं. इनमें वेजिटेबल डाई का व्यवसाय (Vegetable Die Business) भी शामिल है. खास बात है कि यह व्यवसाय दो प्रकार से किया जा सकता है.
एक गाय के गोबर से कागज बनाना और दूसरा वेजिटेबल डाई बनाना. बता दें कि गाय के गोबर से कागज बनाने के लिए गोबर का लगभग 7 से 8 प्रतिशत हिस्सा ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में आप बचे हुए गोबर से वेजिटेबल डाई बना सकते हैं. यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर माना जाता है. इसके साथ ही आप इनका निर्यात भी कर सकते हैं. इस तरह आपको इस व्यवसाय से लाखों रुपए का मुनाफ़ा हो सकता है.
गाय का गोबर बेच कर कमाएं मुनाफ़ा
जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में गाय का गोबर काफी अच्छे भाव पर बिक जाता है. सरकार भी किसानों से गाय का गोबर 5 से 6 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर खरीदती है. यह छोटे किसानों के लिए बहुत फायदे का सौदा रहता है. इस तरह किसानों की मासिक आमदनी अच्छी हो जाती है. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में गाय के गोबर के उपलों का व्यवसाय भी होता है.
यह लेख भी पढ़ें: गाय के गोबर और मूत्र से होगी किसानों की ज्यादा कमाई, जानिए कैसे?
व्यवसाय में लागत की जरूरत
अगर आप गाय के गोबर से किसी भी व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपको सरकार की सहायता भी मिलेगी. बता दें कि गाय के गोबर प्लांट की शुरुआत करने के लिए सरकार लोन देती है. गोबर से कागज बनाने वाले प्लांट में लगभग 10 से 15 लाख रुपए की लागत की जरूरत पड़ती है. इससे आपको महीने में लगभग 1 लाख रुपए तक का मुनाफ़ा मिल सकता है.
Share your comments