आजकल फास्ट फूड में मोमोज का चलन बहुत बढ़ रहा है, खास कर के उत्तर भारत के क्षेत्रों में. मोमोज के स्वाद को और स्वादिष्ट बनाती है उसकी चटनी. या कहें कि मोमोज की चटनी के बिना मोमोज का स्वाद ही अधूरा है. मोमोज चटनी या शेजवान चटनी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है. बाजार में यदि इस समय किसी फास्ट फूड की मांग सबसे अधिक है तो वह है मोमोज. इसी सिलसिले में आज हम मोमोज की चटनी के व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बेहद ही कम लागत में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को आप छोटे पैमाने पर घर में ही शुरू कर सकते हैं.
मोमोज / शेजवान चटनी बनाने के लिए सामग्री
मोमोज की चटनी बनाने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होती है.
-
टमाटर
-
प्याज
-
लहसून
-
कश्मीरी लाल मिर्च (रंग के लिए)
-
लाल मिर्च (तीखी)
-
अदरक
-
नमक
-
सोया सॉस
-
मिक्सी
-
चीनी
शेजवान चटनी बनाने की रेसिपी
-
शेजवान/ मोमोज चटनी बनाने की रेसिपी बेहद आसान है, यदि आप इस विधि को अपनाएंगे तो आपकी चटनी का स्वाद बरकरार रहेगा.
-
सबसे पहले आप टमाटर को बड़े टुकड़ों में काट लें.
-
इसके बाद एक पतीले में पानी के साथ कटे हुए टमाटर, कटा हुआ प्याज, छिले हुए लहसुन, लाल मिर्च, नमक को मिला ले.
-
इसके बाद इन सब सामग्री को उबालने को रख दें.
-
कुछ देर बाद यह उबलकर तैयार हो जाएगा.
-
इसके बाद इसे एक छन्नी नें छान कर पानी अलग कर लें.
-
अब तैयार सामग्री को मिक्सी में अच्छे से पीस लें.
-
अब आपकी चटनी बाजार में बिकने को तैयार है.
Share your comments