1. Home
  2. विविध

19 लाख रूपये किलो वाला खरबूजा, इसके जैसा नहीं कोई दुजा

आज के समय में फल इतने कीमत हो गए हैं कि आम तौर पर लोग इन्हें अस्वस्थ होने पर ही खाते हैं. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक हमे हर दिन कोई एक फल जरूर खाना चाहिए. निसंदेह आप उस परिवार को संभ्रांत वर्ग का ही हिस्सा मानेंगें जो हर दिन 70 से 400 रूपये किलो वाले फलों का सेवन करता है. इसमे कोई आश्चर्य नहीं महंगें फल हमारी आर्थिक क्षमता को दर्शातें हैं.

सिप्पू कुमार
yubari Melons

आज के समय में फल इतने कीमत हो गए हैं कि आम तौर पर लोग इन्हें अस्वस्थ होने पर ही खाते हैं. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक हमे हर दिन कोई एक फल जरूर खाना चाहिए. निसंदेह आप उस परिवार को संभ्रांत वर्ग का ही हिस्सा मानेंगें जो हर दिन 70 से 400 रूपये किलो वाले फलों का सेवन करता है. इसमे कोई आश्चर्य नहीं महंगें फल हमारी आर्थिक क्षमता को दर्शातें हैं.

आर्थिक रूप से संपन्न परिवार ही फलों का दैनिक सेवन कर सकता है. लेकिन एक फल ऐसा भी है जिसके सेवन के लिए आपको आर्थिक रूप से संपन्न ही नहीं बल्कि बहुत धनवान भी होना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, ये फल 200, 300 या 400 रूपये किलो नहीं बल्कि 17 से 20 लाख रूपये किलो है तो? आप भले इस बात पर यकिन ना करें लेकिन जापान में मिलने वाला युबारी किंग 17 से 19 लाख रूपये किलो बिकने वाला खरबूजा है.

yubari Melons

ये खरबूजा सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि खुद जापान के लिए भी महंगा है. आप वहां इसकी कीमत के बराबर की कोई गाड़ी खरीद सकते हैं. इसे युबारी किंग मेलंस के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है. जिसका एक कारण ये भी है कि इसकी पैदावार युबारी के विशेष क्षेत्रों में होती है.

पोषक तत्वों से भरपूर है खरबूजाः

इस खरबूजे में विशेष तौर पर पोषक तत्वों से भरा हुआ है और गंभीर से गंभीर बीमारी में शरीर को शक्ति देने की क्षमता रखता है. अपने मिठास के कारण ये सलाद, कस्टर्ड और आइसक्रीम लक्जरी खाद्य पदार्थों में उपयोग होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसके मात्र 100 ग्राम हिस्से में 34 कैलोरी होती है और ये विटामिन ए, सी और बी से भरा होता है. इसके अलावा इसमे फायबर, पोटैशियम, कॉपर और ओमेगा-3 की मात्रा भी भरपूर तौर पर पाई जाती है.

English Summary: yubari king melon world costliest melon ever know more about it Published on: 12 November 2019, 06:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News