1. Home
  2. विविध

ऑनलाइन फल और सब्जियां बेचने वाली टॉप 5 वेबसाइट

इस बदलते समय में फल और सब्जियां बस एक मोबाईल क्लिक में घर तक डिलीवर हो जा रही हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 वेबसाइट के नाम बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप फलों और सब्जियों की ऑनलाइन खरीद कर सकते हैं.

रवींद्र यादव
Fruits And Vegetables Online selling
Fruits And Vegetables Online selling

आप अपने जरुरतमंद की चीजों को ऑनलाइन माध्यम से तो खरीदते ही होंगे पर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी भी वेबसाइट हैं जिसकी मदद से आप अपने घर पर ताजी-ताजी सब्जियां मंगा सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे फलों और सब्जियों की खरीदारी कर सकते हैं.

Blinkit
Blinkit

ब्लिंकिट (Blinkit) 

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे फल, सब्जिया, ढूध, अंडे, आटा और मशाले जैसी चीजे सिर्फ एक क्लीक में मंगवा सकते है. बता दे ब्लिंकिट को पहले ग्रोफर के  नाम से जाना जाता था, इसे दिसंबर 2021 को बदलकर ब्लिंकिट नाम दे दिया गया. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.

Bigbasket
Bigbasket

बिगबास्केट (Bigbasket)

बिगबास्केट के मदद से डेली यूज़ किया जाने वाला घरेलू सामान,फल, सब्जियां और रसोई के सामान को घर बैठे आसानी से मंगवाया जा सकता हैं. इस ऐप पर ग्राहकों को काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलते हैं. इसमे पैमेंट्स के लिए कैश ऑन डिलीवरी, नेट बैंकिंग, ई -वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे कई सारे विकल्प मौजूद हैं. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.

JioMart
JioMart

जियो मार्ट (JioMart)

जियो मार्ट का स्वामित्व रिलांयस के पास है. इस ऐप के माध्यम से भी फलों और सब्जियों के अलावा रोजमर्रा की जरुरतों के सामान का मगांया जा सकता है. इसका भी बीजनेस मॉडल ऑनलाइन टू ऑफलाइन है. यह विक्रेताओं को सीधे तौर पर ऑनलाइन माध्यम से खदीदारों से जोड़ता है. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.

Swiggy
Swiggy

स्वीगी (Swiggy) 

स्वीगी भी भारत की एक ऑनलाइन फूड कंपनी है. लेकिन इसने बीते कुछ वर्षों में फलों और सब्जियों की भी डिलीवरी शुरु की है. स्वीगी को  2014 में नंदन रेड्डी ने शुरू किया गया था आज यह भारत के उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद, चेन्नई जैसे 30 शहरों में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.

Spencers
Spencers

स्पेंसर (Spencers)

स्पेंसर्स पूरे भारत के 40 से अधिक शहरों में अपने 150 से ज्यादा स्टोर चला रहा है. यह फलों और सब्जियों के अलावा पर्सनल केयर, फैशन, होम एसेंशियल्स जैसी चीजों को भी ऑनलाइन माध्यम से बेचता है. अधिक जानकारी के इस लिंक पर क्लिक करें.

English Summary: Top 5 Websites That Sell Fruits And Vegetables Online Published on: 29 April 2023, 02:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News