आपने ये कई बार सुना होगा कि लोगों का भाग्य उसकी हाथों की रेखा में छिपा होता है. जैसी आपकी रेखा होती है वैसा ही आपका जीवन चलती है. हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) के मुताबिक, हाथ में मौजूद रेखाएं ऐसे ही नहीं बनी होती. सभी रेखा का अपना अलग-अलग महत्व होता है. इन्हीं रेखाओं में आपके धनवान से लेकर गरीबी का रहस्य छुपा होता है.
अगर आप यह जाना चाहते हैं कि आपके पास कब और कैसे पैसा आएगा. साथ ही आपका स्वास्थ्य भविष्य में कैसा रहने वाला है, तो यह लेख आपके लिए है. दरअसल, आज हम हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, आपकी हथेली में बनी रेखाओं के बारे कुछ जरूरी जानकारी के बारे में बताएंगे.
कमल का चिन्ह
अगर किसी व्यक्ति की हथेली में कमल का निशान बना हुआ है, तो यह आपके लिए बेहद शुभ है. हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर विष्णु जी की विशेष कृपा सदैव बनी रहती है. ये निशान कुछ ही लोगों के हाथ में बना होता है. माना जाता है कि ये लोग नेतृत्व और वाकपटुता में बहुत माहिर होते हैं. इनके पास हमेशा धन रहता है.
त्रिशूल का चिन्ह
आपकी हथेली में अगर त्रिशूल का निशान बना है. तो आप भगवान शिव के बहुत ही प्रिय है. आप पर सदैव शिव जी कृपा बनी रहती है. यह भी कहा जाता है कि शिव भगवान आपकी पुकार बहुत ही जल्दी सुनते हैं. माना जाता है कि आपके काम में कभी भी रुकावट नहीं होती है.
हथेली में पर्वत
हथेली में अगर पर्वत यानी सूर्य पर्वत एवं गुरु पर्वत ऊपर की तरफ बना हुआ है, तो आपके पास कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. समाज में आपको बहुत ही मान सम्मान दिया जाता है. यह भी कहा जाता है कि ये व्यक्ति बहुत ही दानवीर होते हैं.
ये भी पढ़ें: घर की इस दिशा को हमेशा रखें साफ, होगी धन की वर्षा
कहां होती है जीवन रेखा
अगर आपको ये नहीं पता है कि आपकी हथेली में जीवन रेखा कहां है, तो आप अपनी हथेली में इसे सरलता से पहचान सकते हैं. तर्जनी उंगली के निचले भाग के बाद जो गहरी रेखा होती है और अंगूठे के निचले भाग को घेरे से लेकर मणिबंध तक ऊपरी भाग पर जाकर खत्म हो जाए. वही आपकी जीवन रेखा होती है. माना जाता है कि जैसी आपकी यह रेखा होगी वैसी ही आपका जीवन चलेगा.
Note- आज के इस दौरा में कुछ मामलों में लोग अपनी किस्मत खुद भी लिखते हैं. इसलिए आपको भी हथेली की रेखा से ज्यादा अपनी मेहनत पर यकीन रखना चाहिए.
Share your comments