1. Home
  2. विविध

Black Day: 14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है काला दिवस? स्टेटस के लिए यहां से करें फोटो डाउनलोड

Black Day: 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश ने 45 से अधिक जवानों को खो दिया था. इस दिन को 'काला दिवस' के रूप में मनाया जाता है. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर Black Day पोस्ट शेयर करें, श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल हों और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएं. जय हिंद!

लोकेश निरवाल
Black Day
Black Day: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि? (Image Source: Adobe Stock)

Pulwama Black Day: आज14 फरवरी का दिन जहां दुनिया में प्यार और मोहब्बत का प्रतीक माना जाता है, वहीं भारत के लिए यह दिन एक दर्दनाक याद बन चुका है. साल 2019 में इसी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में देश ने अपने 45 से अधिक बहादुर जवानों को खो दिया था. इस आतंकी हमले के बाद से हर साल 14 फरवरी को पूरे देश में 'काला दिवस' के रूप में मनाया जाता है.

क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को?

  • 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर CRPF के काफिले को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया था.
  • आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी काफिले से टकरा दी.
  • इस भीषण हमले में 45 से अधिक जवान शहीद हो गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे.
  • पूरा देश इस दर्दनाक घटना से हिल गया था और हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई थी.

देशभर में क्यों मनाया जाता है 'काला दिवस'?

  • पुलवामा हमले को याद करते हुए हर साल 14 फरवरी को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है.
  • देशभर में लोग सोशल मीडिया पर ‘Black Day’ का हैशटैग चलाकर अपने वीर सपूतों को याद करते हैं.
  • सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा कई स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
  • इस दिन को आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के रूप में भी मनाया जाता है.

कैसे दे सकते हैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि?

  • सोशल मीडिया पर ‘Black Day’ इमेज और पोस्ट शेयर करें.
  • शहीदों के परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करें और उनकी मदद करें.
  • स्थानीय स्तर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल हों.
  • देश की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान दें.

हमारे वीर जवानों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा!

आज के दिन हम सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है और अपने शहीदों को नमन करना चाहिए. जय हिंद!

Black Day इमेज डाउनलोड करें और शेयर करें

अगर आप पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास Black Day इमेज दी गई हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने WhatsApp स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

Black Day: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (Image Source: Freepik)
Black Day: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (Image Source: Freepik)
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (Image Source: Freepik)
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (Image Source: Freepik)
Black Day
14 फरवरी को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि (Image Source: Freepik)
Pulwama Black Day: 14 फरवरी का दिन भारत के लिए बना दर्दनाक याद? (Image Source: Freepik)
Pulwama Black Day: 14 फरवरी का दिन भारत के लिए बना दर्दनाक याद? (Image Source: Freepik)
English Summary: Pulwama black day why 14 february is remembered Published on: 14 February 2025, 11:18 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News