Happy New Year 2025: बस कुछ ही दिनों में सभी के जीवन से साल 2024 कई खुशियों और दुखों को समेटे अब खत्म होने वाला है. इसके साथ ही नए साल 2025 की शुरुआत/Beginning of the New Year 2025 हो जायेगी. हर व्यक्ति नए साल की शुरुआत नए जोश, नई उम्मीदें और नए संकल्पों के साथ करना चाहता है. अब बस 2 दिनों के बाद ही साल 2025 का शुभारंभ हो जायेगा. इसके साथ ही लोग 1 जनवरी 2025 को नए साल का जश्न मनाने के साथ ही एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देंगे. ऐसे में आइए न्यू ईयर 2025/New Year 2025 से जुड़े अनोखे मैसेज के बारे में जानेंगे, जिन्हें आप आपनो को भेजकर नए साल की बधाई दे सकते हैं.
नए साल 2025 पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज
नए वर्ष का ये प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाये
मिट जाये सब मन के अंधेरे
हर पल बस रोशन हो जाये
HAPPY NEW YEAR 2025
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन है, नए साल का
जी भर के आनंद लीजिए.
हैप्पी न्यू ईयर 2025
हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपकी चाहत है
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए...
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए...
नया साल मुबारक
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका.
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं!
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार, बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!
न्यू इयर 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए...
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ.
HAPPY NEW YEAR 2025
बीते साल को भूल जाएं
आने वाले साल को गले लगाएं
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
आपको साल 2025 की बहुत-बहुत बधाई
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली सास आ जाये!
Happy New Year 2025
हमसे पहले कोई और ना कर दे Wish
इसलिए सबसे पहले आपको कर रहे हैं दिल से Wish…!
Happy New Year 2025
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन
इन्हीं दुआओं के साथ आपको
नए साल 2025 की खूब सारी बधाई
Share your comments