1. Home
  2. विविध

भारत के टॉप 10 कृषि विश्वविद्यालय, जिनकी दुनियाभर में हैं मान्यता

10 Agricultural Universities: अगर आप देश की बेस्ट और टॉप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. दरअसल, आज हम आपके लिए भारत के टॉप 10 यूनिवर्सिटीज/ Top 10 Universities in India की जानकारी लेकर आए हैं...

लोकेश निरवाल
कृषि विश्वविद्यालय के छात्र, सांकेतिक तस्वीर
कृषि विश्वविद्यालय के छात्र, सांकेतिक तस्वीर

आज के समय में ज्यादातर युवा कृषि के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर देखते हैं, जिसके चलते युवा कृषि से संबंधित पढ़ाई भी कर रहे हैं. ताकि वह कृषि क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सके. इसी क्रम में आज हम ऐसे 10 कृषि विश्वविद्यालय/10 Agricultural Universities की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आपको एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने में मदद मिलेंगे. बता दें कि छात्रों को कृषि विश्वविद्यालय/ Agricultural Universities में फसल उत्पादन, मृदा विज्ञान, बागवानी, पशुपालन, कृषि व्यापार, और कृषि प्रौद्योगिकी जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया व प्रैक्टिकल करके समझाया भी जाता है.

कृषि विश्वविद्यालयों का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में किसानों और कृषि उद्योग को उन्नत तकनीक और ज्ञान प्रदान करना, ताकि कृषि उत्पादन बढ़ सके और साथ ही किसानों की आय में सुधार हो सके. भारत में ऐसे कई कृषि विश्वविद्यालय हैं, जो देश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में आइए इन कृषि कॉलेज के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

भारत में शीर्ष 10 कृषि विश्वविद्यालय की लिस्ट/List of Top 10 Agricultural Universities in India

कृषि कॉलेज का नाम

स्थापना वर्ष

स्थान

आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI)

1923

करनाल, हरियाणा

भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI)

 

1905

नई दिल्ली

जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

1960

 

पंतनगर, उत्तराखंड

भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान

1889

इज्जतनगर, बरेली, उत्तर प्रदेश

प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय

1965

राजेंद्र नगर, हैदराबाद

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय

1962

लुधियाना, पंजाब

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

2005

लुधियाना, पंजाब

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय

1964

जबलपुर, मध्य प्रदेश

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय

1987

रायपुर, छत्तीसगढ़ 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय

1970

हिसार, हरियाणा

कृषि की पढ़ाई के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपकी कृषि क्षेत्र/Agriculture Sector में दिलचस्पी है और आप इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो आपको कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा. जो कुछ इस प्रकार से हैं.

स्कूली शिक्षा: छात्र को 10वीं के बाद विज्ञान (PCB/PCM) विषयों के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी. ताकि वह से संबंधित कोर्स में आसानी से प्रवेश ले सकें.

उच्च शिक्षा: 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र कृषि में स्नातक (B.Sc. Agriculture) कोर्स के लिए आवेदन करें. इस कोर्स की अवधि 4 साल तक होती है.

कृषि में स्नातकोत्तर और पीएचडी: स्नातक करने के बाद छात्र कृषि में विशेषज्ञता के लिए स्नातकोत्तर (M.Sc. Agriculture) और चाहे तो वह डॉक्टरेट (Ph.D.) भी कर सकते हैं.

ज्यादातर कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि- ICAR AIEEA पास करनी होती है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि कृषि की पढ़ाई के साथ-साथ वह इंटर्नशिप, फील्ड वर्क और रिसर्च जैसे कार्यों में भी भाग लें, ताकि व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके.

English Summary: List of top 10 agricultural universities of India all detail Published on: 06 September 2024, 03:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News