देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी ने इंसान हो या फिर जानवर सबका जीना मुहाल कर रखा है. फिर भी इंसान कई संसाधनों से अपने आप को इस भीषण गर्मी से सुरक्षित रख पाता है, लेकिन आवारा पशु व पक्षियों के लिए ये गर्मी मुश्किलें पैदा करती हैं.
इन दिनों देशभर से आवारा पशुओं और पक्षियों के भीषण गर्मी और लू के कारण मरने की ख़बरें आती रहती हैं, क्योंकि इस चिलचिलाती गर्मी में इन्हें पर्याप्त पीने का पानी और रहने के लिए कोई ठंडी जगह मिल पाती है. ऐसे में हम इंसानों का फर्ज बनता है कि इनकी रक्षा अपने-अपने स्तर पर की जाए. आज इस लेख में हम आपके लिए लेकर कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप इन आवारा पशुओं और पक्षियों को भीषण गर्मी से बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: किस तरह रखें गर्मियों में अपने डॉग का ध्यान
पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करें (provide water for animals)
अपने घर के बाहर या बालकनी में मिट्टी के बर्तन में साफ पानी जरूर रखें. बता दें कि मिट्टी के बर्तन में पानी ज्यादा देर तक ठंडा रहता है. इससे प्यासे पक्षियों, पालतू कुत्तों और मवेशियों को पीने का साफ पानी मिल सकेगा, जिससे वो गर्मियों में होने वाली बीमारी से भी बच सकेंगे.
खाने के लिए भी करें व्यवस्था (make arrangements of food for animals)
अपने घर के आंगन, बालकनी, घर के बाहर या फिर आसपास के पेड़ों पर पक्षियों के लिए ऐसे बर्तन रखें, जिसमें खाने के लिए दाना हो. इससे पक्षियों को खाने के लिए गर्मी में दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही अगर घर में बचा हुआ खाना बिना खराब किए खुली स्थान में रखें, ताकि उसे भूखे मवेशी खा सकेंगे. इसके अलावा आवारा कुत्तों के लिए आप अपने घर के आसपास या अपने गार्डेन में शेल्टर होम्स भी बना सकते हैं. इसके लिए आप लकड़ी का उपयोग कर सकते हैं.
Share your comments