मिट्टी के बर्तनों मे खास बात होती है. तभी तो मिट्टी के बर्तनों पर पकाया गया बेहद स्वादिष्ट बनता है. यह तो हुई स्वाद की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके कई अन्य फायदे भी हैं. मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने पर तेल का बहुत ही कम इस्तेमाल होता है. इसके साथ ही मिट्टी के बर्तनों में बनें खाने का सेवन करने से पेट व हृदय सबंधी समस्या भी दूर होती हैं. यदि आप भी इसी तरह के मिट्टी के बर्तनों को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए पढ़े पूरा लेख.
मिट्टी का तवा
रोटी हम भारतीयों के भोजन का एक अहम हिस्सा है. ऐसे में रोटी बनाने के लिए के मिट्टी से बना तवा आप खरीद सकते हैं. मिट्टी के तवे की कीमत मात्र 279 रुपए है. आप इसे ऑनलाइन माध्यम अमेज़न के द्वारा खरीद सकते हैं. ऑनलाइन खरीददारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
मिट्टी की कढ़ाई
अगर भारतीय खाने में मसालों को स्वाद ना हो, तो वह फिका लगने लगता है. ऐसे ही मसालों के स्वाद को और बढ़ाने के लिए मिट्टी की कढ़ाई में आप सब्जी बना सकते हैं. जिससे खाने में लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी तथा स्वाद लाजवाब होगा. इस कढ़ाई की कीमत अमेज़न में 699 रुपए की है. इसके अलावा आप बिरयानी, दाल, खिचड़ी, पोंगल, करी, पुलाव आदि बना सकते हैं. ऑनलाइन खरीददारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
मिट्टी का कूकर
कूकर अक्सर चावल, बिरयानी दाल आदि बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. यदि आप भी अपने खाने के स्वाद को और भी लाजवाब बनाना चाहते हैं, तो खाना मिट्टी के कूकर में बना सकते हैं. इसे आप अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते हैं. बता दें कि मिट्टी के कूकर की कीमत 2650 रुपए है. खास बात यह कि इसे धोने के लिए किसी साबुन की आवश्यकता नहीं है. केवल पानी से आप इसे धो सकते हैं.
मिट्टी की बोतल
पानी को ठंडा रखने के लिए अक्सर लोग मिट्टी के मटके का इस्तेमाल करते हैं और ऐसा बहुत पहले से चलता आ रहा है, लेकिन अब मिट्टी के बोतल के जरिए पानी को ठंडा रख सकते हैं. अमेज़न में इसकी कीमत 499 रुपए है.
यह भी पढ़ें : फ्रिज व बिना फ्रिज के खाने को कई दिनों तक ताजा रखने की टिप्स
मिट्टी की कटोरी
मिट्टी की 6 कटोरी का सेट अमेज़न में 349 रुपए का है. यह कटोरियां टिकाऊ होने के साथ खाने के स्वाद को और बढ़ाती हैं. ऑनलाइन खरीदी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Share your comments