1. Home
  2. विविध

दुनिया की सबसे बड़ी तिजोरी, भविष्य के लिए रखा है कृषि का अनमोल खजाना

Svalbard Global Seed Vault: ‘स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट’ दुनिया की कृषि विविधता को संरक्षित रखने का एक अनूठा प्रयास है. यह तिजोरी न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी खाद्य सुरक्षा का आश्वासन देती है. यहां जानें इससे जुड़ी हर एक जानकारी....

लोकेश निरवाल
Svalbard Global Seed Vault: ‘स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट’
Svalbard Global Seed Vault: ‘स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट’ , सांकेतिक तस्वीर

भविष्य को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों के द्वारा कई तरह के उपकरणों व नई-नई अविष्कारों को किया जाता है. वैज्ञानिकों के द्वारा यह भी सुनिच्चित किया गया है कि अगर किसी कारण से भविष्य में आपदा के चलते फसलें पूरी तरह से नष्ट हो जाती है, तो क्या होगा. क्योंकि अनाज इंसानों के जीवन के लिए बेहद महत्वूपर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में वैज्ञानिकों ने दुनिया भर की फसलों के बीजों को भविष्य के लिए संरक्षित रखा है.

बता दें कि दुनिया भर की फसलों के बीजों को संरक्षित रखने के लिए एक विशेष भंडारगृह भी तैयार किया गया है, जिसमें लगभग सभी तरह की फसलों के बीज उपलब्ध है. इस विशेष बीज भंडारगृह का नाम स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट/ Svalbard Global Seed Vault है. आइए इससे जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं.

क्या है स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट?

आपदा को ध्यान में रखते हुए साल 2008 में वैज्ञानिकों ने नार्वे में ‘स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट’ का निर्माण किया. यह भंडारगृह एक पहाड़ के अंदर 100 मीटर से अधिक गहराई में बनाया गया है. इसमें 4.5 मिलियन फसलों के बीज नमूने संरक्षित रखे जा सकते हैं. इस वॉल्ट को "डूम्सडे वॉल्ट" भी कहा जाता है, क्योंकि यह किसी वैश्विक तबाही या आपदा के बाद उपयोग के लिए बीजों को संरक्षित रखने में मदद करता है. जहां पर फसलों के बीज संरक्षित रखे गए हैं, वह का तापमान 4 से 5 डिग्री से भी कम है.

कृषि जैव विविधता का खजाना

‘स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट’ में 13,000 साल का कृषि इतिहास/Agricultural History सुरक्षित है. इसे दुनिया की कृषि जैव विविधता का सबसे बड़ा संग्रह माना जाता है. इस वॉल्ट का मैनेजमेंट (प्रबंधन) नार्वे का क्रॉप ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है.

भारत का योगदान

इस ग्लोबल सीड वॉल्ट में भारत ने भी अपनी फसलों के बीज संरक्षित किए हैं. वॉल्ट में रखे कुल बीजों का 15% हिस्सा भारत का है. इसके अलावा, 6.1% बीज मेक्सिको और 3.8% बीज अमेरिका के हैं. यह बीजों की तिजोरी वैश्विक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्यों है यह वॉल्ट महत्वपूर्ण?

वैश्विक जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी परिस्थितियों में यह वॉल्ट दुनिया भर की फसलों को संरक्षित रखने का काम करता है. यहां रखे बीज आने वाली पीढ़ियों के लिए कृषि उत्पादन को बनाए रखने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे.

English Summary: Global Seed Vault in Norway Preserved seeds from crops around the world Published on: 03 January 2025, 01:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News