हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के लिए सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है. गणेश भगवान को विद्या-बुद्धि, समृद्धि, शक्ति और सम्मान का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हिंदू धर्म में गणेश भगवान के जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. जल्द ही श्री गणेश का जन्मदिवस आने वाला है, जिसके लिए अभी से ही तैयारी की जाने लगी हैं.
श्री गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है गणेश चतुर्थी
बता दें कि हिंदूओं में भगवान गणेश के जन्मदिवस के रूप में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त को मनाया जा रहा है. भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था, इसलिए इसे गणेश चतुर्थी के नाम से भी जानते है.
गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिन तक मनाया जाता है. इस दौरान लोग अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और दसवें दिन अनंनत चतुर्दशी के दिन गणेश जी के मूर्ति को विसर्जित कर देते हैं.
मान्यता के मुताबिक, इस पर्व के दौरान भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्णं होती हैं. ऐसे में इस दिन पूजा करने का सही समय और पूजा विधि चलिए जानते हैं.
Ganesh chaturthi 2022 की पूजा का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ - 30 अगस्त 2022, शाम 03 बजकर 33 मिनट पर
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त - 31 अगस्त 2022, शाम 03 बजकर 22 मिनट पर
गणेश स्थापना मुहूर्त – 31 अगस्त 2022, बुधवार को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर
गणेश विसर्जन तारीख- 9 सितंबर 2022, अनंत चतुदर्शी के दिन
ये भी पढ़ें: Vinayaka and Ganesh Chaturthi 2022: जानें विनायक व गणेश चतुर्थी की संपूर्ण जानकारी
जानें, क्यों 10 दिनों तक मनाई जाती है गणेश चतुर्थी?
पौराणिक कथा के मताबिक, महाभारत की रचना के लिए महर्षि वेदव्यास जी ने गणेश जी का आह्वान किया था. इसके बाद महर्षि वेदव्यास ने गणेश जी से महाभारत को लिपिबद्ध करने की प्रार्थना की थी. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन से ही व्यास जी ने श्लोक बोलना और गणपति जी ने महाभारत को लिपिबद्ध करने की शुरुआत की थी. गणेश जी ने शुरुआत करने के 10 दिनों के बाद तक बिना रूके लेखन का काम किया था.
कहते हैं कि गणेश जी ने इस वक्त इतना काम किया था कि उनपर धूल और मिट्टी की परत जम गई थी. ऐसे में पूरे 10 दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी के दिन खुद गणेश जी ने सरस्वती नदी में डूबकी लगाकर खुद को स्वच्छ किया था. इसके बाद से ही हर साल 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाने लगा.
Share your comments