आज इंटरनेट के दौर में बैंक से जुड़े ज़्यादातर काम घर बैठे फ़ोन से ही हो जाते हैं. लेकिन अगर आपको नया अकाउंट खुलवाना है, चेक से जुड़े काम और इसी तरह और काम हैं तो शायद आपको बैंक जाना ही पड़े. अगर आपको भी अप्रैल के इस महीने में बैंक जाना है तो ज़रा ठहरिये और ये लेख पूरा पढ़िए, क्योंकि इस महीने में 15 दिन बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays) हैं.
ये रही अप्रैल 2023 में छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल को अकाउंट क्लोजिंग की वजह से छुट्टी थी.
2 अप्रैल को रविवार है.
4 अप्रैल को महावीर जयंती का पर्व होने के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर व रांची ज़ोन के बैंकों की छुट्टी.
5 अप्रैल को दिग्गज दिवंगत राजनेता बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है, इसलिए तेलंगाना ज़ोन में बैंकों का अवकाश रहेगा.
7 अप्रैल को आइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल ज़ोन में गुड फ़्राइडे की वजह से बैंकों की छुट्टी होगी.
8 अप्रैल को दूसरे शनिवार के चलते साप्ताहिक अवकाश.
9 अप्रैल को रविवार की छुट्टी.
14 अप्रैल को इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, जम्मू, कानपुर, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में अंबेडकर जयंती के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
15 अप्रैल को कोच्ची, कोलकाता, शिमला, अगरतला, गुवाहाटी और केरल ज़ोन में बोहाग बिहू के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
16 अप्रैल को रविवार की छुट्टी.
18 अप्रैल को शब-ए-क़द्र का त्योहार है, जम्मू, श्रीनगर ज़ोन में बैंक हॉलिडे रहेगा.
21 अप्रैल को ईद है, अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर व केरल में बैंक बंद होंगे.
ये भी पढ़ेंः अप्रैल माह में 15 दिन है Bank Holidays, पढ़ें पूरी लिस्ट
इसी तरह 22 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार, 23 और 30 अप्रैल को रविवार होने से बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
Share your comments