उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बरवा गांव में जायडेक्स इंडस्ट्रीज और उनकी टीम द्वारा फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में जायडेक्स इंडस्टीज़ के डीजीएम डॉ. संतोष मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के तहत किसानों को मिट्टी की सरंचना एवं मिट्टी जीव विज्ञान में सुधार करने को लेकर जाइटोनिक तकनीक के बारे में अहम जानकारी दी गई.
वहीं इस प्रदर्शनी में डॉ. मिश्रा के साथ, ज़ायडेक्स इंडस्ट्रीज के करुणेश कुमार (RSM), आदेश श्रीवास्तव (कृषिविज्ञानी) और धर्मेंद्र वर्मा (स्थानीय बिक्री अधिकारी) ने भी हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें- बलिया में किसान दिवस बैठक का आयोजन, बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसानों ने लिया भाग
आपको बता दें कि यूपी के अधोध्या जनपद के बरवा गांव में आज यानी 16 अगस्त को ज़ायडेक्स इंडस्ट्रीज और उनकी टीम ने फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में डीजीएम डॉ. संतोष मिश्रा ने किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को कम करके मिट्टी की संरचना एवं मिट्टी जीव विज्ञान में सुधार करने में ज़ाइटोनिक तकनीक द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में जानकारी दी.
वहीं इस तकनीक से किसानों को पानी बचाने, रसायनों के उपयोग को खत्म करने एवं टिकाऊ और लाभदायक जैविक खेती अपनाने में सक्षम बनाने की जानकारी साझा की.
ज़ाइटोनिक तकनीक के प्रभाव
प्रदर्शनी कार्यक्रम में प्रतिकूल परिस्थितियों में प्रभावी फसल प्रबंधन पर ज़ाइटोनिक तकनीक के प्रभाव पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही आस-पास के 7-8 गांवों से 150 से अधिक किसानों ने इस सभा में भाग लिया. इस कार्यक्रम के दौरान 12 किसानों ने आलू, धान, गन्ना, प्याज, सब्जियां, टमाटर, केला आदि विभिन्न फसलों में ज़ाइटोनिक तकनीक के उपयोग के लाभों पर अपने अनुभव साझा किए.
Share your comments