77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जायडेक्स (Zydex) कंपनी ने देश के विभिन्न राज्यों में किसानों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पर्व को एक अनोखे और सार्थक तरीके से मनाया. उत्तर प्रदेश से लेकर देश के अन्य हिस्सों तक कंपनी की टीम ने सीधे किसानों के खेतों में पहुँचकर कार्यक्रम आयोजित किया और कृषि को आत्मनिर्भर, टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल बनाने का संकल्प दोहराया.
इस अवसर पर जायडेक्स कंपनी ने देश को नया संदेश देते हुए पारंपरिक नारे ‘जय जवान, जय किसान’ को विस्तार देते हुए ‘जय जवान, जय जैविक किसान’ का नारा दिया. यह नारा न केवल किसानों के सम्मान को दर्शाता है, बल्कि जैविक खेती के महत्व और भविष्य की खेती की दिशा को भी रेखांकित करता है.
खेतों में लहराया तिरंगा, किसानों के साथ साझा किया गणतंत्र दिवस का उत्सव
गणतंत्र दिवस के मौके पर जायडेक्स कंपनी के प्रतिनिधियों ने किसानों के खेतों में तिरंगा फहराया और किसानों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पर्व का उत्सव मनाया. कार्यक्रम में किसानों, कृषि विशेषज्ञों और कंपनी के तकनीकी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देशभर में आयोजित इन कार्यक्रमों में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जायडेक्स कंपनी की इस पहल की सराहना की.
जैविक खेती को लेकर दिया गया विशेष प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान किसानों को जैविक खेती को आगे बढ़ाने, मिट्टी की सेहत सुधारने और रासायनिक लागत कम करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई. किसानों को बैठाकर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें आधुनिक कृषि तकनीकों के साथ-साथ पारंपरिक और प्राकृतिक खेती के महत्व पर भी चर्चा की गई.
कंपनी के कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि जैविक खेती न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित है, बल्कि लंबे समय में किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकती है.
जायटॉनिक टेक्नोलॉजी आधारित उत्पादों का प्रदर्शन
इस मौके पर जायडेक्स कंपनी ने अपनी जायटॉनिक टेक्नोलॉजी आधारित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शनी भी किया. किसानों को बताया गया कि किस प्रकार इस तकनीक के उत्पादों का उपयोग करके वे फसल उत्पादन में सुधार कर सकते हैं, खेती की लागत को कम कर सकते हैं और कम समय में अधिक लाभ कमा सकते हैं.
किसानों को जायटॉनिक टेक्नोलॉजी आधारित उत्पादों के उपयोग की पूरी प्रक्रिया समझाई गई और इसके व्यावहारिक लाभों पर चर्चा की गई. कई किसानों ने मौके पर ही इस तकनीक को लेकर सवाल पूछे, जिनका समाधान कंपनी के विशेषज्ञों ने किया.
सुबह से शाम तक चला कार्यक्रम, ऑल इंडिया लेवल पर आयोजन
जायडेक्स कंपनी द्वारा यह कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चला और एक साथ देश के कई राज्यों में आयोजित किया गया. कंपनी की अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर किसानों के बीच पहुँचीं और उन्हें जैविक खेती व नई तकनीकों से जोड़ने का प्रयास किया.
इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ गणतंत्र दिवस मनाना नहीं, बल्कि किसानों को आधुनिक, टिकाऊ और आत्मनिर्भर खेती की ओर प्रेरित करना रहा.
किसानों के साथ साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है जायडेक्स कंपनी
कृषि जागरण से जायडेक्स कंपनी ने कहा कि वह आने वाले समय में भी किसानों के साथ मिलकर इस तरह के जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि किसान नई तकनीक को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन करें और खेती को लाभ का व्यवसाय बना सकें.
Share your comments