इंदिरा गांधी कृषि विश्र्वविद्दालय में अब स्टूडेंट्स को निरोग रहने के सारे गुर सिखाए जाएंगे। विश्र्वविद्दालय में नए सत्र से अब खेती-किसानी की पढ़ाई के साथ योग प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम भी शुरु की जाएगी। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया फॉर योगा लेवल-1 और छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से स्टूडेंट्स को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। हालांकी स्टूडेंट्स के लिए ये पाठ्यक्रम बिल्कुल मुफ्त होगा और उनसे पाठ्यक्रम का पैसा नहीं लिया जाएगा। वहीं पाठ्यक्रम के लिए अभी तक 40 से अधिक स्टूडेंट्स के आवेदन विभाग को मिल चुके हैं।
योग पाठ्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर 11 अप्रैल को कर दी गई थी जिसके बाद बीएससी, एमएससी, पीएचडी पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स ने कोर्स के आवेदन किया है। वहीं इस कोर्स को एक मई से शुरू होना था लेकिन मई में परिक्षाएं संचालित होने की वजह से इसे जून-जुलाई में पूरी तरह से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही फैकल्टी नियुक्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
बता दें की इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्दालय छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित है.
Share your comments