1. Home
  2. ख़बरें

World Spice Congress: सम्मेलन के 14वें संस्करण का भारत में होगा आयोजन, G20 देशों के कॉरपोरेट मंत्री होंगे शामिल

मसाला व्यापार के लिए दुनिया के सबसे बड़े मंच ‘वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस’ का आयोजन इस वर्ष भारत में होगा. सम्मेलन का आयोजन स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया और प्रमुख मसाला निर्यातकों के सहयोग से किया जाएगा. कांग्रेस में 50 मसाला उत्पादक देशों के लगभग 1000 प्रतिनिधि अपनी प्रदर्शनी सीडको कन्वेंशन सेंटर, नवी मुंबई लगाएंगे.

मनीष कुमार
वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस ने इस वर्ष की थीम ‘विज़न 2030: स्पाइस’ (स्थिरता-उत्पादकता-नवाचार-सहयोग-उत्कृष्टता और सुरक्षा) रखी है. (फोटो-सोशल मीडिया)
वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस ने इस वर्ष की थीम ‘विज़न 2030: स्पाइस’ (स्थिरता-उत्पादकता-नवाचार-सहयोग-उत्कृष्टता और सुरक्षा) रखी है. (फोटो-सोशल मीडिया)

वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस विश्व मसाला उद्योग सबसे बड़ा समूह है. यह पिछले तीन दशकों से मसाला कृषकों और व्यापारियों को क्षेत्र में प्रगति के लिए विचार-विमर्श करने का मंच देता है. इस वर्ष सम्मेलन देश में है इसलिए ये कार्यक्रम उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा. भारतीय मसाला बोर्ड अभी से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है.

14वां संस्करण इसलिए रहेगा खास

वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस (डब्ल्यूबीसी) में G20 देशों के व्यापार मंत्री, उद्योग संघ, नियामक अधिकारी और आयात-निर्यात से जुड़े प्रमुख देशों के मसाला व्यवसायी शामिल होंगे. 14वें संस्करण में केवल विश्व में पैदा होने वाली मसालों की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. कांग्रेस एक स्पाइस एक्सपो का आयोजन भी करेगी. प्रदर्शनी में भारतीय मसाला उद्योग की प्रोडक्शन चेन, हेल्थ सेक्टर, एक्सपेरीमेंट और नवाचारों के साथ मॉर्डन स्पाइस इंडस्ट्री मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा. सम्मेलन में 50 देशों की मसाला उत्पादों की प्रदर्शनियां और इन देशों के 1000 प्रतिनिधियों के प्रतिभाग करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: COFFEE FAIR : महिला किसानों के प्रोत्साहन के लिए ‘विमेन कॉफी अलायंस’ करेगा दो दिवसीय कॉफी मेला का आयोजन

वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस के 14वें संस्करण की ये रहेगी थीम

मुंबई के कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस ने इस वर्ष की थीम ‘विज़न 2030: स्पाइस’ (स्थिरता-उत्पादकता-नवाचार-सहयोग-उत्कृष्टता और सुरक्षा) रखी है. स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया ने बताया है कि दुनिया के मसाला उत्पादक देशों में भारत टॉप है. हम विश्व बिरादरी का इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. सम्मेलन का आयोजन 16-18 फरवरी के बीच सीडको कन्वेंशन सेंटर, नवी मुंबई में होगा.

English Summary: world spice congress will be held in Mumbai 50 countries spice farmers participate including G20 corporate ministers Published on: 26 October 2022, 06:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News