दुनिया भर के लोग हर साल 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस या विश्व वानिकी दिवस मनाते हैं. इस दिन का उद्देश्य वनों और उनके महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है, ताकि पृथ्वी पर जीवन चक्र को संतुलित करने के लिए जंगलों के मूल्यों, महत्व और योगदान के बारे में समुदायों के बीच जन जागरूकता बढ़ाई जा सके. ऐसे में आज 21 मार्च, विश्व वानिकी दिवस 2023 के दिन इसके इतिहास, महत्व और थीम के बारे में जानते हैं.
विश्व वानिकी दिवस का इतिहास
खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के सम्मेलन के 16वें सत्र ने 1971 में "विश्व वानिकी दिवस" के लिए अपना मत दिया. तब सेंटर फॉर इंटरनेशनल फॉरेस्ट्री रिसर्च (CIFOR) ने 2007 से 2012 तक छह वन दिवस आयोजित किए. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 28 नवंबर, 2013 को 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी. तब से इसे 21 मार्च को मनाया जाने लगा.
विश्व वानिकी दिवस का महत्व
दुनिया के लोगों को हमारे जीवन में वनों के महत्व और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के बारे में शिक्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है. इसलिए हर साल, इस विशेष दिन को चिह्नित करने के लिए विभिन्न देशों में विभिन्न कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जाते हैं.
इस दिन देशों को वृक्षारोपण अभियानों जैसे वनों और पेड़ों से जुड़ी स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों को आयोजित करने के प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस दिन हम वनों के अस्तित्व को बढ़ावा देकर यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी तंत्र और प्रजातियां भी फलती-फूलती रहें.
ये भी पढ़ेंः बांदा में 21 मार्च को मनाया जाता है विश्व लकड़ी दिवस, पढ़िए इसकी खासियत
विश्व वानिकी दिवस 2023 की थीम
हर साल इस दिन को मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है. इस बार भी विश्व वानिकी दिवस 2023 के लिए एक विशेष थीम तय की गई है. विश्व वानिकी दिवस के लिए साल 2023 की थीम 'वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी' रखी गई है.
Share your comments