LPG Cylinder Price: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के ठीक पहले गैस उपभोक्ताओं को मंहगाई (Inflation) पर बड़ी राहत दी. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों (Domestic LPG Cylinder) की कीमत अब ज्यादा नहीं चुकानी होगी. गैस सिलेंडरों की कीमत में 200 रुपये की कटौती की जाएगी. जो कि 1100 रुपये घटकर 900 रुपये हो जाएगी.
इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस गैस सिलेंडरों के दामों में छूट का फायदा 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को होगा. वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे. इससे (PMUY) के कुल रसोई गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी.
केंद्र सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि गैस ग्राहकों को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी देखने को मिलेगी. सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये घटकर 900 रुपये हो जाएगी.
ऑयल एंड गैस कंपनियां करती है बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को देश में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां गैस की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं. ऐसे में एक सिंतबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती लागू होने वाली है. इससे गैस उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी और रसोई बजट भी संभलेंगा.
वहीं आपकों बता दे कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा. क्योंकि लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. लेकिन अब सिलेंडर की दर में कमी होने से उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा. यानी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी.
पहले से मिल रहा सस्ता सिलेंडर
बीते साल रुस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल और गैस के दामों में तेज़ी से उछाल दिखा था. तब मई 2022 में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर रिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था. बाद में इसकी अवधि को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया.
इसे भी पढ़ें- घरेलू एलपीजी सिलेंडर फिर हुआ 50 रुपए महंगा, जानें नए रेट
जिससे लाभार्थियों को सिलेंडर की कीमत 900 रुपये पड़ रही थी. वहीं अब कैबिनेट के फैसले के बाद लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलेगा.
Share your comments