पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदलता नजर आ रहा था. मगर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि 25 अप्रैल 2022 से लोगों को तपती लू से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि कुछ इलाकों में बारिश के आसार देखे गये है.
ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा में इस वक़्त मौसम काफी खुशनुमा होता नजर आ रहा है. आपको बता दें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा में हवा की रफ़्तार ने लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत दिलाता नजर आ रहा है. अगर अनुमान लगाया जाए तो इस वक्त हवा की रफ्तार 30 km से लेकर 45 km तक मापी जा सकती है. ऐसे में जो लोग इस वक्त अपने घरों से बाहर हैं उनके लिए यह चेतावनी है कि किसी सुरक्षित जगह पर पहुँच जाए. अभी तक किसी तरह के नुकसान की ख़बर सामने नहीं आई है. IMD के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ सकती है. तो वहीं, अगले दो-तीन दिन में उत्तर पश्चिम, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान आसमान छूने के आसार हैं. तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ सकती है. बाकी के अपडेट के लिए पढ़ते रहे कृषि जागरण.
Share your comments