1. Home
  2. ख़बरें

22 अप्रैल, 2017 तक दलहन की घरेलू खरीद जारी रखेंगी

केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि बंपर उत्‍पादन एवं आवकों को ध्‍यान में रखते हुए सभी खरीद एजेंसियों को 15 अप्रैल, 2017 के बजाय 22 अप्रैल, 2017 तक दालों की घरेलू खरीद को जारी रखने का निर्देश दिया गया है। राम विलास पासवान ने कहा कि सभी खरीद सरकारी एजेंसियां एमएसपी दर पर किसानों से सीधे दलहन की खरीद करेंगी।

केंद्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री  राम विलास पासवान ने कहा है कि बंपर उत्‍पादन एवं आवकों को ध्‍यान में रखते हुए सभी खरीद एजेंसियों को 15 अप्रैल, 2017 के बजाय 22 अप्रैल, 2017 तक दालों की घरेलू खरीद को जारी रखने का निर्देश दिया गया है। राम विलास पासवान ने कहा कि सभी खरीद सरकारी एजेंसियां एमएसपी दर पर किसानों से सीधे दलहन की खरीद करेंगी। राम विलास पासवान ने  नई दिल्‍ली में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए उक्‍त बातें कहीं। राम विलास पासवान ने जानकारी दी कि सरकार ने 20 लाख टन तक दलहन के बफर स्‍टॉक के निर्माण की दिशा में 4 लाख टन आयात समेत लगभग 18.10 लाख टन दलहन की खरीद कर ली है।राम विलास पासवान ने यह भी कहा कि 77 लाख टन आगे स्‍थानांतरित करने के स्‍टॉक तथा 203 लाख टन के वर्तमान मौसम के अनुमानित उत्‍पादन के साथ उपलब्‍ध चीनी की मात्रा किफायती मूल्‍यों पर घरेलू उपभोग आवश्‍यकता की पूर्ति करने के लिए पर्याप्‍त है। चीनी उपभोग की घरेलू मांग 240-250 लाख टन है। राम विलास पासवान ने कहा कि क्षेत्रीय उत्‍पादन अंतरालों को पूरा करने तथा किफायती स्‍तर पर घरेलू मूल्‍यों को बरकरार रखने के लिए सरकार ने खुले सामान्‍य लाइसेंस के माध्‍यम से जीरो शुल्‍क पर केवल 5 लाख टन कच्‍ची चीनी की सीमित मात्रा के आयात की अनुमति देने का निर्णय किया है। सरकार ने सरकार ने 12 जून से 30 जून 2017 तक के शुल्‍क मुक्‍त 5 लाख टन कच्‍ची चीनी के आयात का लाभ उठाने के लिए समय सीमा भी बढ़ा दी है। 

उपभोक्‍ता मामले मंत्री ने कहा कि कानून के अनुरूप के अपवाद स्‍वरूप दो एमआरपी नहीं हो सकते। उन्‍होंने दोहराया कि होटलों एवं रेस्‍तराओं द्वारा ‘सेवा शुल्‍क’ लेने की परिपाटी एक अनुचित व्‍यापार प्रचलन है। उन्‍होंने कहा कि उपभोक्‍ता मामले विभाग सेवा शुल्‍क पर एक परामर्शदात्री का निर्माण करने के अंतिम चरण में है। राम विलास पासवान ने कहा कि सरकार होटलों एवं रेस्‍तराओं द्वारा परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा निर्धारित करना नहीं चाहती।  

English Summary: Will continue domestic purchase of pulses till April 22, 2017 Published on: 28 August 2017, 12:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News