केंद्र सरकार किसानों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाओं की घोषणा करती है और उनके क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित करती है. इन योजनाओं का किसानों को भरपूर लाभ भी मिलता है और वे विकास की ओर अग्रसर भी होते हैं. केंद्र सरकार की ऐसी ही एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है.
क्या है PMKSNY
यह योजना किसानों को आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने के लिए शुरू की गई है. यह योजना देशभर में विस्तार से लागू की गई है. यही कारण है कि इस योजना का लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक किसान उठा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत अब तक दो 2000 की रुपये की 11 किस्त किसानों को सरकार द्वारा दी जा चुकी है और अब जल्दी ही इस योजना के तहत 12वीं किस्त जारी की जा रही है.
अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर की शुरुआत में जारी होगी 12वीं क़िस्त
सूत्रों के अनुसार,पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में या सितंबर के शुरुआत में जारी की जा सकती है.हालांकि, अभी सरकार से की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावनाएं यही कहती हैं कि जल्दी ही इसकी 12वीं किस्त जारी कर दी जाएगी.
कब की गई थी 11 वीं क़िस्त ट्रांसफर
आपको बता दें कि सरकार ने किसानों के खाते में 11वीं किस्त के रुपए 31 मई को ट्रांसफर किए थे. आपको यह भी जानकारी दे देते हैं कि सरकार इस योजना के अंतर्गत तीन किस्तों में किसानों को 6000 रुपये देती है.
आ सकते हैं दो किस्तों के पैसे
देश में बहुत से किसानों के अकाउंट में 11वीं किस्त के पैसे किसी कारणवश नहीं आ पाए थे. अब स्थिति यह है कि जिन किसानों के सारे कागजात ठीक हैं, उन किसानों को अब 11वीं और 12वीं दोनों किस्तों के पैसे एक साथ मिल सकते हैं. इस तरह सरकार उन्हें इस बार 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये दे सकती है.
क्यों रुकी कुछ किसानों की 11वीं योजना की किस्त
किसानों के खाते में 11वीं किस्त के रुपए ना आने के कुछ कारण हो सकते हैं. जैसे कि हो सकता है कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन के वक्त इंफॉर्मेशन भरने में कोई गलती कर दी गई हो,अपना पता या बैंक अकाउंट गलत भर दिया गया हो. कई बार राज्य सरकार की ओर से करेक्शनपेंडिंग होने पर भी पैसा रुक जाता है. पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंटसिस्टम द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने या बैंक अकाउंट इनवेलिड होने पर भी पैसा रुक जाता है. यदि आपके द्वारा भरी गई जानकारियां सही हैं तो आपका पैसा बिल्कुल नहीं रुकेगा. आप द्वारा भरी गई जानकारियां सही है या नहीं यह जांच करने के लिए आप प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Share your comments