वर्तमान फसल वर्ष (2017-18) में गेहूँ उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा होने की उम्मीद है। कृषि सचिव एस के पट्टनायक ने बताया कि पिछले मौजूदा सत्र में गेहूँ उत्पादन एक बार फिर से अच्छा होने से पिछले सत्र की तुलना में अच्छा हो सकता है। आँकड़ों के मुताबिक पिछले सत्र में गेहूँ उत्पादन 9.85 करोड़ टन रिकार्ड किया गया था।
इससे पहले के अनुमानों के मुताबिक गेहूँ की बुवाई रकबे में कमी के चलते उत्पादन पिछले साल की अपेक्षा कम रहने की उम्मीद जताई गई थी लेकिन इस बीच पंजाब,हरियाणा व राजस्थान में गेहूँ की स्थिति अच्छी है। जिसके मद्देनज़र गेहूँ उत्पादन 10 करोड़ टन की उम्मीद जताई है। कृषि सचिव ने उम्मीद जताई है कि फसल का उत्पादन इस बार भी अच्छा रहेगा। उनका कहना है कि खाद्दान्न के आंकड़ों के अनुमान कई बार देखे जाते हैं जिसके फलस्वरूप उत्पादन के अनुमान कई बार संशोधित होते रहते हैं।
Share your comments