भारत में अब धीरे-धीरे भीषण ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ राज्यों में पहले से ही सर्दी अधिक पड़ने लगी थी, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में वर्तमान समय में तापमान माइनस पर पहुंच गया है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में तूफान के चलते बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है, तो आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहेगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली के मौसम का हाल (Delhi weather)
दिसंबर के महीने में भी राजधानी दिल्ली में अभी तक कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में अगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली व इसके आस-पास के इलाकों में आपको कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगेगी. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करीब-करीब हफ्ते भर तक बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है. इसके बावजूद दिल्ली में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा और वहीं तापमान में भी थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. अगर हम तापमान की बात करें, तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सि तक रह सकता है. देखा जाए तो अब कहीं जाकर दिल्ली में रजाई निकालने का समय शुरू हो चुका है. जहां पहले नवंबर के महीनों में रजाई निकाली जाती थी, लेकिन इस बार दिसंबर में निकल रही है.
चक्रवात के चलते बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, चक्रवात 'मैंडूस' (Mandous) के चलते 12 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है. बता दें कि बारिश का लगातार दौर बेंगलुरु में जारी रहेगा. इस दौरान इस शहर में दिन के समय बादल छाए रहेंगे और लगातार बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा. देखा जाए तो इस शहर के आस-पास सटे पड़ोसी राज्यों में भी IMD ने अपनी चेतावनी जारी कर दी है. चक्रवात के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है. ताकि लोग सुरक्षित रह सके.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज चक्रवात के कारण दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और अन्य राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: इन राज्यों में 'मैंडूस' चक्रवाती तूफान की दहशत! 5000 राहत कैंप तैयार, जानें पूरे देशभर के मौसम का हाल
देश के बाकी राज्यों का हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में इस समय मध्यम कोहरे के साथ सर्दी में भी बढ़ोतरी हो रही है. रात के समय अधिक ठंड और वही दिन के समय अभी भी कुछ स्थानों पर हल्की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है.
Share your comments