मौसम विभाग सत्तर साल पहले तय की गई तारीख में बदलाव कर सकता है। मानसून की भारत पहुँचने की सामान्य तारीख 1 जुलाई है जबकि 15 जुलाई तक मानसून पूरे देश को कवर करता है। गौरतलब है कि ये तारीख सत्तर साल पहले तय की गई थी। जब से अब तक मौसम और पर्यावरण में काफी बदलाव आ गया है जिस कारण ये फैसला किया गया है। पृथ्वी विज्ञान के सचिव माधवन नैय्यर राजीवन ने कमेटी का गठन किया है जो अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। गौरतलब है कि अभी इस पर रिसर्च चल रही है।
Share your comments