भारत में कुछ पसंदीदा कारों की हाई डिमांड हमेशा ही बनी रहती है, जिसमें आल्टो और स्विफ्ट शामिल हैं. ये दोनों कार आपको हर दूसरे घर में देखने को मिल ही जाती होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इन दोनों ही कारों को पछाड़ दिया है.
मारुति वैगन आर की धूम (Maruti Wagon R 2022)
Wagon R एक ऐसी गाड़ी बन गयी है जिसकी बिक्री आल्टो और स्विफ्ट से भी तेज़ हो गयी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti Wagon R ने पिछले साल इन दोनों की कारों की बिक्री को पछाड़कर खुद को पहले स्थान पर खड़ा कर दिया है.
मारुति वैगन आर सुर्ख़ियों में क्यों (Why Maruti Wagon R is so Popular)
कंपनी की मानें तो जुलाई के महीने में मरुति वैगन आर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2021 में इस कार की कुल बिक्री 22,836 यूनिट्स की हुई है, जो अपने आप में ही एक बड़ा आकंड़ा है.
इससे पहले साल में यानी 2020 में इसकी बिक्री 13,515 यूनिट्स थी जो हाल के वर्ष की तुलना में 69% अधिक है.
क्या है मारुति वैगन आर की ख़ासियत (Maruti Wagon R Features & Specifications)
-
मारुति वैगन आर में 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन ऑफर पर है.
-
पेट्रोल इंजन 998 cc और 1197 cc का है जबकि CNG इंजन 998 cc का है.
-
यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
-
इसमें सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है और ट्रांसमिशन मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों हैं.
-
वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर वैगन आर का माइलेज 23.56 किमी/लीटर से 34.05 किमी/किलोग्राम है.
-
वैगन आर एक 5 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3655 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी और व्हीलबेस 2435 है.
मारुति वैगन आर की कीमत (Maruti Wagon R Price)
मारुती वैगन आर कई वेरिएंट में आती हैं जो 5 लाख से 7 लाख रुपयों में उपलब्ध हैं. बता दें कि मारुति वैगन आर को 11 वेरिएंट में पेश किया गया है.
वैगन आर का बेस मॉडल एलएक्सआई है और टॉप वेरिएंट मारुति वैगन आर जेडएक्सआई प्लस एटी डुअल टोन है जो 7.20 लाख रुपये के प्राइस टैग पर आता है.
Share your comments