देश के किसानों को सम्मानित करने के लिए कृषि जागरण ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’/‘The Millionaire Farmer of India Award 2023’ ला रहा है, जिसमें देशभर के ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाए, जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये या फिर इससे भी अधिक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि जागरण का यह कार्यक्रम 6-7-8 दिसंबर, 2023 दिल्ली के पूसा स्थित आईएआरआई मैदान में आयोजित होने वाला है. लेकिन वहीं अगर आप किसान हैं और आपकी आय 10 लाख से कम हैं, लेकिन आप कृषि जागरण के इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको विजिटर पास के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ में बतौर विजिटर हिस्सा लेने के लिए किसानों को कुछ कार्यों को करना होगा. ऐसे में आइए किसान कैसे कार्यक्रम के विजिटर पास के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023’ के लिए विजिटर पास
अगर आप ऐसे किसान हैं जो केवल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं और इस कार्यक्रम के एग्जीबिशन में लगे कई कंपनियों के स्टॉल्स को विजिट करना चाहते हैं और नई-नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस अवॉर्ड शो में आपका स्वागत है. बता दें कि इस शो में बतौर विजिटर हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर millionairefarmer.in विजिटर पास के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ये भी पढ़ें: किसानों को कृषि जागरण करेगा सम्मानित, द मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
MFOI विजिटर पास के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
-
आपको MFOI की वेबसाइट के विजिटर पास के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
फिर आपके सामने दिए विजिटर पास के फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जेंडर के साथ ही अपने गांव, जिले और राज्य का नाम को सही से दर्ज करना होगा.
-
वहीं आपके पास कितने एकड़ जमीन हैं इसका ब्यौरा भी आपको भरना होगा.
-
अंत में आपको विजिटर पास की राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बाद आपको आपका विजिटर पास मिल जाएगा.
Share your comments