कृषि जागरण आए दिन केजे चौपाल (KJ Chaupal) का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान व अधिकारी दौरा करने के लिए आए दिन आते रहते हैं. इसी के चलते केजे चौपाल आज कृषि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में विजय सरदाना शामिल हुए. वह वर्तमान में "तकनीकी-कानूनी विशेषज्ञ और कृषि व्यवसाय और व्यापार मामलों के जाने-माने वकील है.
उन्होंने आज कृषि जागरण के कार्यकाल का दौरा किया और सभी टीम के साथ बातचीत की. इतना ही नहीं उन्होंने अपना अमूल्य समय केजे चौपाल में भी दिया. जहां उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़ी और अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया. तो आइए जानते हैं आज के चौपाल में क्या कुछ खास रहा इन सब जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
केजे चौपाल में आज विजय सरदाना ने कृषि जागरण के सदस्यों को धन्यवाद किया और कृषि से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस दुनिया में किसी भी साधारण व्यक्ति ने कोई भी बड़ा काम नहीं किया है. जो भी व्यक्ति इस दुनिया में कोई बड़ा काम व इतिहास लिखना जैसे कार्य करता है वह कोई वह आसाधरण व्यक्ति होता है.
इसके अलावा उन्होंने चौपाल में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि अगर आपको भी कभी ऐसा लगे कि लाइफ में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. तो आपको कुछ नया करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के किसान पत्रकारों ने केजे चौपाल में की शिरकत, अनुभव किए साझा
इसके अलावा उन्होंने डिजिटल के बारे में भी अपने विचारों को साझा किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों के लिए इंटरनेट सबसे अच्छा साधन है. अगर आपको कोई काम नहीं आता है, तो आप तुरंत उसे इंटरनेट या फिर यूट्यूब पर सर्च करें. ताकि आप किसी के भरोसे न बैठे रहे. खुद आत्मनिर्भर बनें और अपने आप को कुछ नया सीखने के लिए तैयार करे. किसी भी कार्य को करने के लिए खुद में सही नियत होनी चाहिए तथा किसी का इंतजार नहीं करना चाहिए.
Share your comments