1. Home
  2. ख़बरें

मेरठ के किसान मेले में छाया ‘विधायक’ भैंसा, कीमत 8 करोड़ रुपये, यहां जानें खासियत

मेरठ के किसान मेले में हरियाणा से आया मुर्रा नस्ल का भैंसा 'विधायक' आकर्षण का केंद्र बना. इस भैंसे की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई गई. खास डाइट, शानदार डील-डौल और चैम्पियनशिप जीतने के कारण यह सबसे अलग और कीमती साबित हुआ.

KJ Staff
Buffalo
विधायक भैंसा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित किसान मेले में इस बार सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय एक खास भैंसा रहा – जिसका नाम है ‘विधायक’. जी हां, यह कोई आम भैंसा नहीं, बल्कि हरियाणा की प्रसिद्ध मुर्रा नस्ल का बेहद कीमती और दमदार भैंसा है, जिसकी कीमत सुनकर हर कोई दंग रह गया. जब इसके मालिक पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह ने बताया कि “विधायक” की कीमत 8 करोड़ रुपये तक लग चुकी है, तो हर कोई हैरत में पड़ गया.

लोग दूर-दूर से इस अनोखे भैंसे को देखने पहुंचे और अपने मोबाइल फोन में उसकी तस्वीरें और वीडियो कैद करते रहे. मैदान में जब विधायक उतरा, तो उसके सामने बाकी सभी पशु फीके पड़ गए.

कौन है ‘विधायक’?

‘विधायक’ नाम से मशहूर यह भैंसा हरियाणा के एक प्रख्यात पशुपालक नरेंद्र सिंह का है. नरेंद्र सिंह ने इस भैंसे को अपनी संतान की तरह पाला है और वह इसे बेचना नहीं चाहते. उनका कहना है कि भले ही इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये तक लग चुकी हो, लेकिन ‘विधायक’ उनके लिए परिवार के सदस्य जैसा है. उन्होंने इसका नाम विधायक केवल एक मजाक या दिखावे के लिए नहीं, बल्कि इसके शारीरिक बल, डील-डौल और कद-काठी को देखकर रखा है.

डाइट भी है बेहद खास

इस भैंसे की कीमत केवल इसकी नस्ल और जीतों की वजह से नहीं, बल्कि इसकी विशेष देखभाल और डाइट के कारण भी है. नरेंद्र सिंह बताते हैं कि ‘विधायक’ को रोजाना बादाम, काजू, देसी घी, सरसों का तेल और लगभग 8 से 10 लीटर दूध दिया जाता है.

हर मुकाबले में रहा चैंपियन

‘विधायक’ सिर्फ नाम का ही दमदार नहीं है, बल्कि दो साल से लगातार यह ओवरऑल चैम्पियन बना हुआ है. पिछले साल भी मेरठ में हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में यह भैंसा नंबर वन साबित हुआ था. वहां भी जब नरेंद्र सिंह ने इसकी कीमत बताई थी, तो लोगों को यकीन नहीं हुआ था.

सीमन बेचकर होती है लाखों की कमाई

नरेंद्र सिंह का कहना है कि वह ‘विधायक’ को केवल शो पीस के तौर पर नहीं रखते. दरअसल, इस भैंसे का सीमन (वीर्य) बेचकर वे हर साल लाखों रुपये की कमाई करते हैं. मुर्रा नस्ल का होने के कारण इसके सीमन की डिमांड हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में काफी ज़्यादा है. यही कारण है कि किसान मेले में भी इसकी अलग ही पूछ रही.

किसान मेले में छाया ‘विधायक’

मेरठ में लगे किसान मेले में देशभर के किसान अपने गाय, भैंस, सांड और घोड़े लेकर पहुंचे थे. प्रतियोगिताएं भी हुईं और तमाम पशु आकर्षण का केंद्र बने, लेकिन जब ‘विधायक’ की एंट्री हुई, तो सारा मेला उसके नाम हो गया. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हर कोई उसे छूकर, देखकर या उसके साथ तस्वीर खिंचवाकर खुश हो रहा था.

गोलू के बाद अब विधायक बना नंबर वन

नरेंद्र सिंह पहले भी एक प्रसिद्ध भैंसे ‘गोलू’ के मालिक रहे हैं, जिसे लोग भली-भांति जानते हैं. अब उनका कहना है कि गोलू के बाद ‘विधायक’ ही नंबर वन है. ना सिर्फ कीमत के मामले में, बल्कि सेहत, प्रदर्शन और डील-डौल में भी वह सब पर भारी है.

English Summary: 'Vidhyak' buffalo shines at Meerut farmers' fair, priced at Rs 8 crore! Published on: 10 October 2025, 05:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News