1. Home
  2. ख़बरें

कृषि जागरण चौपाल में आज OUAT के कुलपति हुए शामिल, खेती-किसानी के मुद्दों पर हुई बात

आज कृषि जागरण की KJ Chaupal में OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल ने अपने अनुभवों से देश के किसान भाइयों की मदद करने को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

KJ Staff
कृषि जागरण के मंच से प्रभात कुमार राउल ने किया संबोधन
कृषि जागरण के मंच से प्रभात कुमार राउल ने किया संबोधन

कृषि जागरण आए दिन खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए चौपाल (KJ Chaupal) का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान दौरा करने जरूर आते हैं और वह अपने अनुभव को साझा करते हुए किसानों की मदद करने पर चर्चा करते हैं. इसी कड़ी में आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल ने शिरकत की. इन्होंने आज केजे चौपाल में खेती-किसानी व अन्य कई महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचारों को साझा किया और साथ ही इन्होंने कृषि जागरण के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की. बता दें कि फरवरी माह की 27-28 तारीख को  भुवनेश्वर में दो दिवसीय किसान मेले में एम सी डोमिनिक के साथ OUAT के कुलपति प्रवत कुमार राउल ने हिस्सा लिया था.

केजे चौपाल मंच से OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल का किया स्वागत
केजे चौपाल मंच से OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल का किया स्वागत
कृषि जागरण के कार्यालय में OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल ने की शिरकत
कृषि जागरण के कार्यालय में OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल ने की शिरकत

चौपल में क्या कुछ रहा खास

के जे चौपाल में प्रभात कुमार राउल ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए मीडिया की भागीदारी काफी अहम है, इसलिए मीडिया को आगे आकर कृषि के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाना होगा, साथ ही किसानों के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों तक कृषि तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में मीडिया की भूमिका काफी अहम होती है. जिसके लिए उन्होंने कृषि जागरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कृषि के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए.

इसके अलावा आज प्रभात कुमार राउल ने कृषि जागरण की टीम के साथ विश्व महिला दिवस 2023 की थीम 'डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए प्रौद्योगिकी और नवाचार' के अभियान में हिस्सा लिया. 

विश्व महिला दिवस 2023 की थीम
विश्व महिला दिवस 2023 की थीम
प्रभात कुमार राउल ने किया कृषि जागरण का दौरा
प्रभात कुमार राउल ने किया कृषि जागरण का दौरा

OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल के बारे में..

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभात कुमार राउल बीते 29 वर्षों से इस संस्थान में कार्यरत हैं और कृषि क्षेत्र में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. वर्तमान समय में यह ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर के कुलपति है.

OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल का संबोधन
OUAT के कुलपति प्रभात कुमार राउल का संबोधन

बता दें कि भारत में ओडिशा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 1962 (Odisha University of Agriculture and Technology) में भुवनेश्वर में स्थापित किया गया था. यह देश का दूसरा सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) है, जिसमें कृषि संबंधी अनुसंधान, विस्तार और शिक्षा के लिए समर्पित है। विश्वविद्यालय में 11 घटक कॉलेज आदि शामिल हैं.

प्रभात कुमार राउल  के साथ  कृषि जागरण की पूरी टीम
प्रभात कुमार राउल के साथ कृषि जागरण की पूरी टीम
English Summary: Vice Chancellor of OUAT participated in Krishi Jagran's Chaupal today, talked about the issues of farming Published on: 06 March 2023, 06:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News