Vayve EVA Features: देश को पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार मिल गई है. जी हां, पुणे स्थित ऑटोमेकर स्टार्टअप Vayve Mobilty ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार ' EVA' के प्रोटोटाइप को पेश किया है.
सूरज की रोशनी से दौड़ने वाली पहली कार!
Vayve Mobilty कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो सूरज की रोशनी से दौड़ेगी. जी हां, ये कार पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित की जायेगी. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसे चलाने में काफी कम खर्च आएगा और ये पर्यावरण फ्रेंडली होगी.
Vayve EVA के खास फिचर्स
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज यानी कि कार को एक बार चार्ज करने पर ये 250 किलोमीटर तक चल सकती है. ये 45 मिनट में फुल चार्ज का दावा करती है. वाहन में 14 kWh की बैटरी लगी है जिसे सौर पैनलों या एक मानक विद्युत आउटलेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है.
इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कॉस्ट महज 80 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार के मात्र 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने का दावा किया जा रहा है.
ईवा (EVA) में 6 kW लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर है जो 16HP पावर और 40Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकती है.
इसमें चार्जिंग के लिए 15A सॉकेट है. कनेक्टिविटी के लिए ईवा के पास Android Auto और Apple CarPlay ऑफर हैं.
इसमें मोनोकोक चेसिस, ड्राइवर का एयरबैग और IP-68-प्रमाणित पावरट्रेन जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं.
Vayve EVA की साइज और इंटीरियर
कार के डिजाइन की बात करें तो ये बैटरी से चलने वाली सिंगल डोर कार है जो टाटा नैनो से परिचित दिखती है. दिलचस्प बात ये है कि कार छोटी होने के बावजूद भी इसके इंटीरियर में बेहतर स्पेस देने की पूरी कोशिश की गई है. इसमें दो एडल्ट और एक बच्चा आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही राइडर सोलर रूफ पैनल का विकल्प चुन सकते हैं जिसे कार के ऊपर फिट किया जा सकता है. सोलर रूफ चार्जिंग में मदद करेगा जबकि कार को खुले में अलग रखा जाता है. सोलर रूफ अलग से बेचा जाएगा.
कार के डिजाइन की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ स्लीक और मॉडर्न है, जो इसे सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट बनाता है. कार की बॉडी हल्की सामग्री से बनी है जिसमें लचीलेपन और भविष्य की विचार को ध्यान में रखा गया है. यह डिज़ाइन समग्र वजन कम करने और इसकी दक्षता बढ़ाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ेंः सिंगल चार्ज में 500 km चलेगी मारुति की इलेक्ट्रिक SUV, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
Share your comments