अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है. दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पशुपालन विभाग के तहत कई पदों पर भर्ती निकाली है, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह जल्द ही आवेदन कर दें. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर निर्धारित की गई है.
किन पदों पर निकली भर्ती (Recruitment For Which Posts)
बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पशु पालन विभाग के तहत असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर, चारा सहायक और मधु विकास निरीक्षक सहित 423 पदों पर भर्ती निकली है.
आवेदन करने की प्रक्रिया (Application Process)
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी अधिकारिक वेबसाईट पर https://sssc.uk.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें - NFL Recruitment 2021: NFL में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
उम्मीदवार के पास असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर या एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही चारा सहायक ग्रुप (II) के लिए अभ्यर्थी के पास एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Range)
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा जो भी अभ्यर्थियों एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग में आते हैं, उनके लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपए की आवेदन शुल्क तय की गयी है. वहीं, जो एससी व एसटी वर्ग में आते हैं, उनके लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आपको बता दें कि इन विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद चयन किया जायेगा.
Share your comments