क्या आपने भी अभी तक कोरोना के खिलाफ Booster Dose नहीं लगाई है? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, इस खबर में हम आपको बूस्टर डोज लगाएं जाने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं.
जैसा की दूसरे देशों में आए Corona के नए वैरिएंट्स के बढ़ते प्रकोप के कारण अब देश में भी टेंशन बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को Booster Dose लगाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में अगर आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगाई है तो इसे जल्दी से लगवा लें इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
यहां बूस्टर डोज का मतलब कोरोना के खिलाफ लगे दो वैक्सीन के बाद तीसरे डोज से है. आसान भाषा में कहें तो जैसा की आपने कोरोना के खिलाफ दो वैक्सीन, कोवैक्सीन और कोविशील्ड (Covaxin and Covishield) में से किसी एक की डोज जरूर ली होगी. ऐसे में आपको बूस्टर डोज भी उसी वैक्सीन का लेना है जिसका आपने इससे पहले दो वैक्सीन लिया हो. अगर आपने कोवैक्सीन की वैक्सीन ली है, तो बूस्टर डोज भी कोवैक्सीन का ही लेना होगा. वहीं अगर आपने कोविशील्ड का वैक्सीन लिया है तो आपको बूस्टर डोज भी कोविशील्ड का ही लेना होगा.
आप बूस्टर डोज लेने के लिए अपने किसी भी नजदीकी सरकारी या प्राइवेट वैक्सीन सेंटर में जाकर लें सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने उसी मोबाइल नंबर और आईडी कार्ड का इस्तेमाल करना होगा जिसे आपने पहले दो वैक्सीन के दौरान किया था.
बूस्टर डोज के लिए यहां से करें ऑनलाइन बुकिंग
आपको बूस्टर डोज लेने के लिए CoWIN या आरोग्य सेतु ऐप पर जाना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी ब्राउजर पर जाकर CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां लॉगिन करना होगा. ध्यान रहें लॉगिन उसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होगा जिसे आपने पहले दो वैक्सीन के दौरान इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ेंः भारत में IVRI ने लॉन्च की पहली बत्तख प्लेग वैक्सीन, जानिए इसकी खासियत
अब आपको बूस्टर डोज के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी. अगर आप इसके लिए पात्र हैं तो आप अपने हिसाब से नोटिफिकेशन में उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार, अपना पिनकोड डालकर स्लॉट बुक कर सकते हैं. अगर आप किसी प्राइवेट सेंटर से ये डोज लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे. CoWIN के अलावा आप आरोग्य सेतु ऐप की मदद से भी बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
Share your comments