उत्तराखंड में सिंचाई के लिए नई मुहिम शुरु की गई है। इस दौरान वन विभाग द्वारा तालाब बनाकर खेतों को पानी दिया जाएगा। प्रदेश के टनकपुर जिले में छोटे-छोटे नालों का पानी को तालाब में इकट्ठा किया जाएगा। इन तालाब को बनाने के लिए एक छोटा बांध व तालाब के निचली सतह पर पॉलिथिन बिछाई जाती है। यह योजना लगभग 6 हैक्टेयर में शुरु की जाएगी। डीएफओ चंद्रशेखर सनवाल ने बताया कि इस योजना के जरिए पानी के बचाव का कार्य शुरु किया जाएगा। इसके मद्देनजर किसानों को तालाब बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वह खुद से इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए सक्षम हो सके।
इस तालाब को बनाने के पीछे का कारण है कि वन्य जीवों की प्यास को बुझाया जा सके और साथ ही अधिकांश भूमि को सिंचित बनाया जा सके। इसके तहत कोई भी किसान वन विभाग टनकपुर से प्रशिक्षण ले सकता है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो यह जल बचाने का पुराना तरीका हो सकता है लेकिन पर्वतीय इलाकों में यह बेहतर तरीका साबित हो सकता है। क्योंकि इससे हर गांव में पानी को बचाकर भूमि को सिंचित किया जा सकता है।
- डॉ चंद्रशेखर सनवाल
Share your comments