UK Board 10th 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 6 जून यानि की आज जारी कर दिए है. कक्षा 10वीं,12वीं के नतीजे आप उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है. इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,42,955 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,29,785 छात्र हाई स्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलसवाल ने टॉप किया है। जबकि इंटर में हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दिव्या राजपूत ने टॉप किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा बोर्ड कार्यालय, रामनगर से परीक्षा परिणाम जारी किया।
UK Board Result : पिछले साल की तुलना में कम रहा रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में पिछले साल के मुकाबले इस बार थोड़ी गिरावट देखी गई है इस साल 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी रहा है। वहीं 12वीं का रिजल्ट 85.38 फीसदी रहा है। बता दें कि पिछले साल कोरोना के चलते बोर्ड की परिक्षाएं रद्द कर दी गईं थी, जिसमें 12वीं में 99.56% छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी, तो वहीं 10वीं में 99.09% छात्रों ने सफलता पाई थी, जो कि हाई स्कूल में प्री बोर्ड, अर्धवार्षिक और कक्षा 9 के अंकों को आधार मानकर, जबकि 12वीं के लिए 11वीं और अर्धवार्षिक परीक्षा में किए गए परफॉर्मेंस के अधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था.
UK Board Result : 2 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी बोर्ड परिक्षा
बता दें कि इस साल 28 मार्च से 19 अप्रैल के बीच उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसमें हाईस्कूल में कुल 1,29,778 और इंटरमीडिएट में कुल 1,13,164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
कैसे करें रिजल्ट चेक UK Board Result 2022
-
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक साइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट में जाने के बाद होमपेज पर उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
-
मांगी गई डिटेल्स जैसे कि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन कर लें.
-
डिटेल्स भर कर छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
-
इसके बाद छात्रों को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
-
रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट भविष्य के लिए प्रिंट करवा लें.
UK Board Result 2022: एसएमएस के द्वारा भी चेक कर सकते है परिणाम
जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से रिजल्ट चेक करने में अस्मर्थ हैं वो अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं, छात्रों को UK12 (कक्षा 12वीं के लिए) या UK10 (कक्षा 10वीं के लिए) और अपना रोल नंबर टाइप करके इसे 56263 पर भेज दें आपका परिणाम आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा.
Share your comments